Advertisement
पटना सिटी : अल-विदाई-मजलिस आज जुलूस-ए-अमारी कल
पटना सिटी : शिया समुदाय की ओर से हजरत इमाम-ए-हुसैन और उनके 72 अंसारों की शहादत पर दो माह आठ दिन के शोक को लेकर मंगलवार को अंजुमन-ए-हुसैनिया की ओर से बौली इमामबाड़ा में रात को अल-विदाई-मजलिस का आयोजन किया गया है. अंजुमन के प्रधान महासचिव मुस्ताक हुसैन ने बताया कि मजलिस में यूपी के […]
पटना सिटी : शिया समुदाय की ओर से हजरत इमाम-ए-हुसैन और उनके 72 अंसारों की शहादत पर दो माह आठ दिन के शोक को लेकर मंगलवार को अंजुमन-ए-हुसैनिया की ओर से बौली इमामबाड़ा में रात को अल-विदाई-मजलिस का आयोजन किया गया है.
अंजुमन के प्रधान महासचिव मुस्ताक हुसैन ने बताया कि मजलिस में यूपी के मीरपुर से मौलाना हसन मेहंदी साहिब तकरीर के लिए आ रहे हैं. जबकि ताज कानपुरी भी आयोजन में कानपुर से शामिल होंगे. आयोजन अंजुमन के प्रधान प्रो अकबर के साथ सदस्य अशफाक हुसैन व करामत हुसैन समेत अन्य लोग सक्रिय हैं. महासचिव ने बताया कि बुधवार को अंजुमन की ओर से चुप ताजिया का जुलूस बौली इमामबाड़ा से निकला जायेगा.
चुप ताजिया जुलूस अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग पश्चिम दरवाजा, बेलवरगंज, शेखबूचर की चौराहा, पुरानी सिटी कोर्ट होते हुए नौजर कटरा इमामबाड़ा आयेगा. दूसरी ओर बुधवार की सुबह में ही जुलूस-ए-अमारी निकाला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement