Advertisement
पटना सिटी : व्रतियों की भीड़ से गांधी सेतु और एनएच पर लगा महाजाम
पटना सिटी : पटना से अर्घ अर्पित करने के लिए दीदारगंज की ओर जाने वाले व्रतियों की भीड़ से दीदारगंज से लेकर जीरो माइल पहाड़ी तक एनएच पर सुबह को जाम की स्थिति रही. वहीं दूसरी तरफ महात्मा गांधी सेतु पर सुबह से लेकर दोपहर तक सन्नाटा कायम था. शाम के समय गांधी सेतु पर […]
पटना सिटी : पटना से अर्घ अर्पित करने के लिए दीदारगंज की ओर जाने वाले व्रतियों की भीड़ से दीदारगंज से लेकर जीरो माइल पहाड़ी तक एनएच पर सुबह को जाम की स्थिति रही. वहीं दूसरी तरफ महात्मा गांधी सेतु पर सुबह से लेकर दोपहर तक सन्नाटा कायम था.
शाम के समय गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव बढ़ने लगा. दरअसल छठ मना कर घर लौटने वालों की भीड़ के कारण महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव बढ़ गया. स्थिति यह थी कि रूक-रूक कर लग रहे जाम की वजह लोगों को परेशानी हुई. खासतौर पर हाजीपुर से पटना आने वाले मार्ग पर यह स्थिति कुछ ज्यादा ही थी. दरअसल महात्मा गांधी सेतु को सुपर स्ट्रक्चर व जंगरोधी स्टील से पुनर्निर्माण करने के लिए निर्माण कंपनी की ओर से हाजीपुर की तरफ पश्चिमी लेन में कार्य कराया जा रहा है.
इस परिस्थिति में वाहनों का परिचालन महज एक लेन पूर्वी लेन पर हो रहा है. पूर्वी लेन पर ही हाजीपुर से पटना व पटना से हाजीपूर वाहनों की आवाजाही हो रही है जबकि पश्चिमी लेन पर हाजीपुर की तरफ निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में वाहनों के दबाव की वजह से जाम की समस्या कायम है. ऐसे में वाहनों के बढ़ते दबाव की वजह से यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement