Advertisement
छठ पर अब तक नहीं जारी हो सका डाक टिकट, जानें क्यों महत्वपूर्ण हैं टिकट
बिहार का त्योहार माना जाने वाला छठ अब ग्लोबल हो चुका है. इसके बावजूद केंद्र सरकार के डाक विभाग से इसे वह सम्मान अब तक नहीं मिला है जिसका यह हकदार है. बिहार और महापर्व छठ के प्रति डाक विभाग की यह उपेक्षा ही है कि अब तक इस पर कोई डाक टिकट जारी नहीं […]
बिहार का त्योहार माना जाने वाला छठ अब ग्लोबल हो चुका है. इसके बावजूद केंद्र सरकार के डाक विभाग से इसे वह सम्मान अब तक नहीं मिला है जिसका यह हकदार है.
बिहार और महापर्व छठ के प्रति डाक विभाग की यह उपेक्षा ही है कि अब तक इस पर कोई डाक टिकट जारी नहीं हुआ है. जबकि देश में विभिन्न पर्व – त्योहारों पर डाक टिकट जारी हो चुके हैं. सांस्कृतिक प्रतीकों पर डाक टिकट जारी होते रहते हैं ताकि उन्हें सम्मान देने के साथ ही उनका प्रचार – प्रसार हो, लेकिन छठ पर भी यह जारी हो इसपर िजम्मेदारों ने आज तक ध्यान नहीं दिया.
अब तक सिर्फ नेपाल ने जारी किया है छठ पर डाक टिकट : लोक आस्था का महापर्व छठ नेपाल में भी मनाया जाता है. यही कारण है कि छठ के महत्व और इसके प्रति लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए नेपाल ने इस पर डाक टिकट वर्षों पूर्व जारी किया था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक नेपाल सरकार ने 31 अक्तूबर 2009 को नेपाली मुद्रा में पांच रुपये के डाक टिकट को जारी किया था. नेपाल के इस डाक टिकट में तालाब या नदी किनारे सूर्य को अर्घ देती व्रती महिलाएं दिखती हैं.
इसमें छठ पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली सामाग्री भी दिखती है. यह छठ पर जारी किया गया दुनिया का पहला और एकमात्र डाक टिकट है. अभी तक किसी दूसरे देश ने छठ पर कोई डाक टिकट जारी नहीं किया है.
डाक टिकटों के संग्रह के लिए देश भर में मशहूर, संग्रहकर्ता प्रदीप जैन कहते हैं भारतीय डाक विभाग को छठ पर डाक टिकट जारी करने के बारे में गंभीरता के साथ विचार करना चाहिए़ ऐसा करना छठ की महिमा को विस्तार देना माना जायेगा़ डाक विभाग ने इसके पहले बिहार को लेकर कई टिकट जारी किये है़ अब इस पर भी उसे सोचना चाहिए़ ताकि बिहार की संस्कृति के बारे में दुनिया को मालूम चले़
क्यों महत्वपूर्ण हैं डाक टिकट
प्रदीप जैन कहते हैं कि डाक टिकट सिर्फ कागज का टुकड़ा नहीं होते. डाक टिकट सांस्कृतिक राजदूत के रूप में कार्य करते हैं. इनके जरिये दुनिया भर में संस्कृति का प्रचार – प्रसार होता है. डाकटिकट के जरिये सरकारें अपनी सभ्यता – संस्कृति को सम्मान भी देती हैं. प्रदीप जैन मांग करते हैं कि सरकार जल्द से जल्द महापर्व छठ पर डाक टिकट जारी करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement