Advertisement
पटना : युवा पीढ़ी के लिए ज्ञानवर्धक है सरदार पटेल की प्रदर्शनी : सीएम
प्रदर्शनी. दिखी देशी रियासतों के एकीकरण की तस्वीर पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को राजधानी के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रदर्शनी को देखने के बाद कहा है कि यह युवा पीढ़ी के लिए ज्ञानवर्धक है. इसमें देशी रियासतों के एकीकरण कर भारत निर्माण में सरदार पटेल के योगदान […]
प्रदर्शनी. दिखी देशी रियासतों के एकीकरण की तस्वीर
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को राजधानी के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रदर्शनी को देखने के बाद कहा है कि यह युवा पीढ़ी के लिए ज्ञानवर्धक है. इसमें देशी रियासतों के एकीकरण कर भारत निर्माण में सरदार पटेल के योगदान को बखूबी देखा जा सकता है. यहां ऐतिहासिक चीजों को बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया गया है. उन्होंने प्रदर्शनी में आयी सरदार पटेल की जीवंत मूर्ति की सराहना की. साथ ही इसे पटना में ही रखवाने की व्यवस्था करने का मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रधान सचिव चंचल कुमार को निर्देश दिया. वे सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर इस प्रदर्शनी का निरीक्षण कर रहे थे.
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत सरदार पटेल का सपना था. उन्होंने देश की आजादी के बाद 565 देसी रियासतों का एकीकरण किया जो बहुत मुश्किल काम था. वहीं, प्रदर्शनी के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर अमिताभ ने कहा कि यह प्रदर्शनी पूरी तरह डिजिटल है. इसकी शुरुआत 24 अक्तूबर को की गयी है और यह दो महीने तक रहेगी. इसके बाद कोलकाता चली जायेगी. यह प्रदर्शनी केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस एंड म्यूजियम द्वारा शुरू की गयी .
पटेल की मूर्ति देख मंत्रमुग्ध हुुए सीएम व डिप्टी सीएम
पटेल के लिए गैरकांग्रेसी सरकारों ने ज्यादा किया
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार ने भी सरदार पटेल की स्मृति में शानदार भवन बनवाया है. मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का निरीक्षण करने के बाद चलनशील विज्ञान प्रदर्शनी की दो बसों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने इसके जरिये दी जाने वाली जानकारी की सराहना की. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सरदार पटेल कांग्रेसी थे,लेकिन उनके लिए जितना गैरकांग्रेसी सरकारों ने किया, उतना कांग्रेस की सरकारों ने नहीं किया.
ये रहे मौजूद
इस निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के साथ पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंद किशोर यादव, जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा व जदयू के वरिष्ठ नेता छोटू सिंह सहित कई नेता व अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement