Advertisement
बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 22 से
पटना : बिहार विधानमंडल की शीतकालीन बैठक 22 नवंबर से आरंभ होगा. राजभवन ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. विधानमंडल का सत्र पांच दिनों का होगा. इसमें पहले दिन सदस्यों का शपथ या प्रतिज्ञान कराया जायेगा. साथ ही बिहार विधान मंडल के सत्र नहीं रहने की अवधि में राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेशों […]
पटना : बिहार विधानमंडल की शीतकालीन बैठक 22 नवंबर से आरंभ होगा. राजभवन ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. विधानमंडल का सत्र पांच दिनों का होगा. इसमें पहले दिन सदस्यों का शपथ या प्रतिज्ञान कराया जायेगा. साथ ही बिहार विधान मंडल के सत्र नहीं रहने की अवधि में राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियां सदन पटल पर रखी जायेगी. विधानसभा में पहले दिन ही वित्तीय वर्ष 2019-20 के द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा. शोक प्रकाश के बाद पहले दिन की बैठक समाप्त हो जायेगी. विधानमंडल की बैठक 23 व 24 नवंबर को नहीं होगी.
विधानसभा में 25 व 26 नवंबर को राजकीय विधेयक व अन्य राजकीय कार्य संपन्न होंगे. 27 नवंबर को वित्तीय वर्ष 2019-20 के द्वितीय अनुपूरक बजट पर वाद विवाद और मतदान और उससे संबंधी विनियोग विधेयक पारित होगा. 28 नवंबर को गैर सरकारी सदस्योंके कार्य (गैर सरकारी संकल्प) पेश किये जायेंगे. उधर विधान परिषद में 25 नवंबर को गैर सरकारी सदस्यों के संकल्प पेश किये जायेंगे जबकि 26 व 27 नवंबर को परिषद में राजकीय विधेयक व अन्य राजकीय कार्य होंगे. 28 नवंबर को वित्तीय वर्ष 2019-20 के द्वितीय अनुपूरक बजट पेश होगा जिस पर सामान्य वाद विवाद और उससे संबंधित विनियोग विधेयक पारित कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement