Advertisement
पटना : 3 की दोपहर तक गंगा में नहीं चलेंगी निजी नावें
विभिन्न सुविधाओं से संबंधित अधिकारियों को घाटों पर किया गया तैनात, डीएम ने दिये निर्देश पटना : छठ पूजा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी घाटों पर तैनात हो गये हैं. इसमें सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल के साथ–साथ गोताखोर, चिकित्सा दल, एंबुलेंस के साथ चिकित्सक एवं विद्युत विभाग के पदाधिकारी अपने-अपने […]
विभिन्न सुविधाओं से संबंधित अधिकारियों को घाटों पर किया गया तैनात, डीएम ने दिये निर्देश
पटना : छठ पूजा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी घाटों पर तैनात हो गये हैं. इसमें सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल के साथ–साथ गोताखोर, चिकित्सा दल, एंबुलेंस के साथ चिकित्सक एवं विद्युत विभाग के पदाधिकारी अपने-अपने घाट व ड्यूटी स्थल पर पहुंच गये हैं.
सेक्टरवार नदी गश्ती दल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है, जिसके लिए मोटर लांच एवं टॉर्च, लाइफ जैकेट, गोताखोर की व्यवस्था अपर जिला दंडाधिकारी, आपदा प्रबंधन, पटना द्वारा की गयी है. वहीं, छठ महापर्व को लेकर डीएम कुमार रवि ने शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं विधि-व्यवस्था के लिए निर्देश जारी किया है. सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को गंगा नदी में तीन नवंबर तक नावों के परिचालन को नियंत्रित एवं विनियमित करने के लिए धारा-144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश दिया है.
बाढ़ व दानापुर में गोताखोर व महाजाल रखने का निर्देश : डीएम कुमार रवि ने अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़ एवं दानापुर को निर्देश दिया कि वे अपने–अपने क्षेत्र में पड़ने वाले गंगा नदी के सभी घाटों पर जांच कर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति नाव, नाविक, जाल एवं अन्य संसाधन अपने साथ रखेंग. इसके अतिरिक्त अपने नियंत्रण कक्ष में तीन नवंबर के मध्याह्न तक दो गोताखोरों एवं एक-एक महाजाल सुरक्षित रखने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं.
गंगा घाट पर आपत्तिजनक वस्तु के प्रदर्शन पर कड़ा पहरा
गंगा घाट पर किसी भी आपत्तिजनक वस्तु, कार्टून स्लोगन के प्रदर्शन पर कड़ा पहरा रहेगा. छठ घाटों पर सभी महत्वपूर्ण सम्पर्क नंबर यथा-प्रशासन, नगर निगम, पुलिस, विद्युत, अग्शिाम, नाव-नाविक, चिकित्सा, नियंत्रण कक्ष सहित अन्य महत्वपूर्ण नंबर फलैक्स पर प्रिंट कराकर लगाना है. सभी घाटों पर सीसीटीवी और विडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया है.
यह है घाटों की व्यवस्था
खतरनाक घाट23
प्राइबेट बोट250
एनडीआरएफ8 टीम
एनडीआरएफ के बोट40
एनडीआरएफ के जवान400
चिकित्सका दल92
घाटों पर बोरिंग16
घाटों पर चापाकल60
सेक्टर प्रभारी21
कुल दंडाधिकारी270
पुलिस पदाधिकारी400
कुल तैनाती10 हजार
खतरनाक घाट पर मुस्तैदी के निर्देश
जिला प्रशासन द्वारा चिह्नित खतरनाक घाटों पर छठ व्रतियों को भले ही जाने की मनाही है, लेकिन यहां पर मुस्तैदी में कमी नहीं की गयी है. यहां पर जिन पदाधिकारियों की ड्यूटी लगी थी, उन्हें डीएम ने निर्देश दिया कि ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे. घाट की तरफ जाने से रोकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement