Advertisement
पटना : टॉल फ्री पर करें फोन, प्रदूषण जांच के लिए घर पहुंचेगा वैन
पटना : परिवहन विभाग ने लोगों को प्रदूषण जांच कराने में राहत पहुंचायी है. अब कोई भी व्यक्ति टॉल फ्री नंबर 8880078078 पर फाेन कर प्रदूषण जांच कराने के लिए जांच वैन को घर पर बुला सकता है. विभाग ने पटना में दो मोबाइल वैन से इसकी शुरुआत की है. अधिकारियों के मुताबिक वैन को […]
पटना : परिवहन विभाग ने लोगों को प्रदूषण जांच कराने में राहत पहुंचायी है. अब कोई भी व्यक्ति टॉल फ्री नंबर 8880078078 पर फाेन कर प्रदूषण जांच कराने के लिए जांच वैन को घर पर बुला सकता है. विभाग ने पटना में दो मोबाइल वैन से इसकी शुरुआत की है. अधिकारियों के मुताबिक वैन को कहां किस दिन जाना है. इसको लेकर एक एरिया रोस्टर बनाया जा रहा है. इसी रोस्टर के बाद वैन खुद से भी अपने एरिया में घूमेगी. पटना में कुल 10 मोबाइल वैन काम करेंगे. इसके बाद धीरे-धीरे सभी जिलों में यह सुविधा शुरू की जायेगी.
मोबाइल वैन की सेवा घर पर लेने के लिए टॉल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा. उसके बाद प्रदूषण जांच सेवा की गाड़ी घर या अपार्टमेंट तक पहुंचेगी. घर या अपार्टमेंट में यह सेवा लेने के लिए कम से कम प्रदूषण जांच के लिए 15-20 वाहनों का होना आवश्यक है. कॉल करते समय सभी 15 गाड़ियों का नंबर नोट कराना होगा. उसके बाद आपको समय बताया जायेगा कि आपके पास वैन कब पहुंचेगा.
घर पर बुलाकर कर जांच कराने वालों को तुरंत प्रमाणपत्र दिया जायेगा. इसलिए वैन में हर सुविधा ऑनलाइन है. सर्टिफिकेट देने में परेशानी नहीं हो, इस कारण पॉवर बैकअप के लिये सोलर पैनल भी वैन में लगाया गया है. प्रदूषण जांच मोबाइन वैन का संचालन निजी लोग करेंगे, लेकिन इसका दर विभाग ने निर्धारित किया है.
प्रदूषण जांच का रेट
दोपहिया वाहन Rs 80
तीन पहिया वाहन Rs 100
चार पहिया वाहन Rs 120
मध्यम वाहन Rs 200
भारी वाहन Rs 500
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement