Advertisement
मोकामा में रॉड से वार कर रिटायर्ड रेलकर्मी की हत्या
मोकामा : महज आम के पेड़ से लकड़ी तोड़ने के विवाद में रॉड से वार कर रिटायर रेलकर्मी आदित्य साह (68) की हत्या कर दी गयी. यह घटना मोकामा थाने के शिवनार गांव में गुरुवार को हुई. रेलकर्मी को घायल अवस्था में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां से डॉक्टर ने गंभीर अवस्था […]
मोकामा : महज आम के पेड़ से लकड़ी तोड़ने के विवाद में रॉड से वार कर रिटायर रेलकर्मी आदित्य साह (68) की हत्या कर दी गयी. यह घटना मोकामा थाने के शिवनार गांव में गुरुवार को हुई. रेलकर्मी को घायल अवस्था में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां से डॉक्टर ने गंभीर अवस्था में उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया था. लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.
इस मामले में पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृत रेलकर्मी का डेढ़ कट्ठे जमीन पर लगे आम का पेड़ को लेकर भतीजे से विवाद चल रहा था. उसके भतीजे ने विवादित पेड़ से छठ पर्व के लिए जलावन तोड़ लिया. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये. वहीं गाली-गलौज के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. इस दैरान विवाद गहरा जाने पर आदित्य साह के सिर में रॉड से वार कर उन्हें अधमरा कर दिया.
ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर उसे बेहोशी की हालत में रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया. दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन देकर एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया. इसी बीच सूचना मिली कि पीएमसीएच में उपचार के दौरान रिटायर्ड रेलकर्मी की जान चली गयी. पुलिस ने अविलंब छापेमारी कर चार लोगों को उठा लिया.मामूली विवाद में हत्या की वारदात से शिवनार के लोग हतप्रभ हैं. पुलिस हत्या में शामिल लोगों को दबोचने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement