पटना सिटी : सूर्य की उपासना का पर्व छठ के चार दिनों का अनुष्ठान गुरुवार को संकल्प व्रत से आरंभ हो गया. नहाय-खाय पर व्रतियों ने पवित्रता से बने भोजन को ग्रहण कर व्रत का संकल्प लिया. इस मौके पर गंगा स्नान के लिए भी व्रतियों की भीड़ जुटी थी. वहीं शुक्रवार को दिन भर निराहार रहने के बाद शाम को खीर व रोटी का भोग लगा खरना का अनुष्ठान पूरा करेंगी. इसके बाद 36 घंटे का निराहार व्रत आरंभ हो जायेगा. शनिवार को व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित करेंगे.
वहीं रविवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित करने के साथ व्रत का समापन हो जायेगा. इधर त्योहार के निमित्त उपयोग आने वाली पूजन सामग्री व फलों के साथ सूप, दउरा, नारियल, आम लकड़ी व शुद्ध घी के साथ पर्व से जुड़े अन्य सामान की खरीदारी का सिलसिला भी कायम रहा. इसको लेकर सजे प्रमुख चौराहों पर सजी मौसमी दुकानों पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ जुटी थी.