Advertisement
पटना सिटी : छठ आते ही बढ़ा महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है. दरअसल छठ को लेकर लोगों के गांव जाने का सिलसिला आरंभ हो गया है. इस परिस्थिति में वाहनों का दबाव सेतु पर बढ़ गया है. इससे जाम की स्थिति बन रही है. हालांकि अभी सरकते हुए वाहन-धीरे-धीरे निकल रहे हैं. यह स्थिति […]
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है. दरअसल छठ को लेकर लोगों के गांव जाने का सिलसिला आरंभ हो गया है. इस परिस्थिति में वाहनों का दबाव सेतु पर बढ़ गया है. इससे जाम की स्थिति बन रही है. हालांकि अभी सरकते हुए वाहन-धीरे-धीरे निकल रहे हैं.
यह स्थिति बुधवार को सेतु पर दिखी है. लेकिन गुरुवार को जाम की समस्या बन सकती है. यह कयास भी पुलिसकर्मियों की ओर से लगाया जा रहा है. जाम में वाहन नहीं फंसे, इसके लिए पुलिस की ओर से मालवाहक वाहनों को कतार में खड़ा कर यात्री वाहनों को आगे निकाला जा रहा है. वाहनों का दबाव आम दिनों की अपेक्षा एनएच व सेतु पर बढ़ा है.
पुलिसकर्मियों का कहना है कि जाम में यात्री वाहन नहीं फंसे, यह व्यवस्था की जा रही है. खासतौर पर सेतु पर निगरानी करायी जा रही है ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी से नहीं जूझना पड़े. जाम की यह स्थिति सुबह से लेकर शाम तक सेतु के पटना से हाजीपुर आने वाले मार्ग पर अधिक था. वहीं हाजीपुर से पटना आने वाले मार्ग पर थोड़ी राहत थी. दरअसल महात्मा गांधी सेतु को सुपर स्ट्रक्चर व जंगरोधी स्टील से पुनर्निर्माण करने के लिए निर्माण कंपनी की ओर से हाजीपुर की तरफ पश्चिमी लेन में कार्य कराया जा रहा है. इस परिस्थिति में वाहनों का परिचालन महज एक लेन पूर्वी लेन पर हो रहा है. पूर्वी लेन पर ही हाजीपुर से पटना व पटना से हाजीपुर वाहनों की आवाजाही हो रही है. ऐसे में वाहनों के बढ़ते दबाव की वजह से यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement