22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा : बेगूसराय के व्यवसायी हथिदह से लापता

मोकामा : बेगूसराय के रामदीरी, नकटी टोला निवासी व्यवसायी श्यामनंदन सिंह (68) हथिदह स्टेशन के पास से लापता हो गये. यह घटना मंगलवार की शाम तकरीबन छह बजे हुई थी. व्यवसायी के कार से सुसाइड नोट मिला है. इससे आशंका जतायी जा रही है कि व्यवसायी गंगा में डूब गये. इस घटना के पीछे बेगूसराय […]

मोकामा : बेगूसराय के रामदीरी, नकटी टोला निवासी व्यवसायी श्यामनंदन सिंह (68) हथिदह स्टेशन के पास से लापता हो गये. यह घटना मंगलवार की शाम तकरीबन छह बजे हुई थी. व्यवसायी के कार से सुसाइड नोट मिला है. इससे आशंका जतायी जा रही है कि व्यवसायी गंगा में डूब गये. इस घटना के पीछे बेगूसराय स्थित सायोनारा होटल का विवाद बताया जा रहा है.
हथिदह थानाध्यक्ष ने कहा कि व्यवसायी का भतीजा कन्हैया ने थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया है. हालांकि इस घटना के विभिन्न पहलुओं पर छानबीन चल रही है. हुआ यह कि वकील से कानूनी सलाह लेने के लिए व्यवसयी अपनी कार से बाढ़ गये थे. घर वापस लौटने के दौरान चालक से उन्होंने हथिदह स्टेशन के पास कार ले जाने को कहा. वहां किसी परिचित से मुलाकात करने की बात कहकर वे कार छोड़कर चले गये. तकरीबन चार घंटे तक वापस नहीं लौटने पर चालक बबलू ने व्यवसायी के मोबाइल पर संपर्क का प्रयास किया. लेकिन व्यवसायी की मोबाइल कार में ही पड़ा था. इसको लेकर चालक को अनहोनी की आशंका हुई. उसने पहले व्यवसायी के परिजनों से संपर्क किया. परिजनों के कहने पर बाद में हथिदह थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी.
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो कार से सुसाइड नोट मिला. बुधवार की सुबह व्यवासायी का भतीजा थाना पहुंचा और गुमशुगदी का मामला दर्ज कराया. दरअसल गायब हुए व्यवसायी का पुत्र विदेश में रहता है. पुलिस ने इस मामले में कार चालक से पूछताछ की लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका. चालक ने पुलिस को बताया कि छह दिन पहले भी वह अपने मालिक के साथ हथिदह स्टेशन के पास आया था.
लेकिन उसके मालिक किस परिचित से मिलने आये थे, यह जानकारी उसे नहीं है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुसाइड नोट के मुताबिक संपत्ति का विवाद है. इसको लेकर व्यवसायी के अपनों पर संदेह बरकरार है. सुसाइड नोट की पड़ताल की जा रही है. लापता हुए व्यवसायी की पत्नी का बयान दर्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें