31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ : ‘तमन्ना’ बतायेगा, क्या होगा करियर, 9वीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए होगा एप्टिट्यूड टेस्ट

पटना : उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को कैरियर चयन में आसानी के लिए राज्य सरकार ने बिहार कैरियर पोर्टल लांच किया है. इसी के तर्ज पर एनसीइआरटी ने भी पहल की है. एनसीइआरटी और सीबीएसइ स्टूडेंट्स की प्रतिभा और योग्यता के हिसाब से कैरियर से संबंधित बेहतरीन सुझाव देगा. खास कर नौवीं […]

पटना : उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को कैरियर चयन में आसानी के लिए राज्य सरकार ने बिहार कैरियर पोर्टल लांच किया है.
इसी के तर्ज पर एनसीइआरटी ने भी पहल की है. एनसीइआरटी और सीबीएसइ स्टूडेंट्स की प्रतिभा और योग्यता के हिसाब से कैरियर से संबंधित बेहतरीन सुझाव देगा. खास कर नौवीं और 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए ‘तमन्ना’ नाम से एक एप्टिट्यूड टेस्ट डिजाइन किया गया है. ‘तमन्ना’ पोर्टल के माध्यम से कैरियर संबंधी कन्फ्यूजन दूर किया जायेगा. जल्द ही टेस्ट का ऑनलाइन वर्जन जारी हो जायेगा. इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर टेस्ट दे सकते हैं. इस टेस्ट से पता चल जायेगा कि स्टूडेंट्स में कौन-सा स्किल है. स्किल के आधार पर ही उन्हें कैरियर चुनने का सुझाव दिया जायेगा.
सात तरह के टेस्ट हैं मौजूद, छात्रों को किया जायेगा गाइड
‘तमन्ना’ के लिए पोर्टल http://ncert.nic.in/tamanna/tamanna.html है. इस टेस्ट में सात एप्टिट्यूड का मूल्यांकन किया जायेगा, जिनमें लैंग्वेज, ऑब्सट्रैक्ट रीजनिंग, वर्बल रीजनिंग, मेकेनिकल रीजनिंग, न्यूमेरिकल ऐप्टिट्यूड, स्पैटल एप्टिट्यूड और परसेप्चुअल एप्टिट्यूड शामिल हैं. सीबीएसइ ने कहा है कि सातों एप्टिट्यूड में हाइ स्कोर करना संभव नहीं है. ऐसे में अगर किसी छात्र का किसी एप्टिट्यूड में स्कोर कम होता है, तो इसका मतलब यह नहीं कि वह आगे पढ़ाई करने या किसी फील्ड में कैरियर बनाने में सक्षम नहीं है. इससे स्टूडेंट्स को सोचने और समझने में मदद मिलेगी. इन्हें गाइड भी किया जायेगा. स्कूलों में छात्रों की मदद के लिए प्लानिंग सेशन का भी आयोजित किया जायेगा.
बिहार सरकार ने पहले ही ‘बिहार करियर पोर्टल’ कर दिया है शुरू : बिहार के सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स को भी कैरियर की जानकारी मिल रही है. ‘बिहार कैरियर पोर्टल’ के माध्यम से 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को कैरियर चुनाव के बारे में बताया जायेगा. इस संबंध में शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.
प्रशिक्षण में शिक्षकों को छात्रों के मोबाइल पर पोर्टल लॉगइन करना, उसका इस्तेमाल करने के बारे में विस्तृत रूप से बताया जा रहा है. कैरियर चयन में आसानी के लिए राज्य सरकार ने बिहार कैरियर पोर्टल लांच किया है. बिहार उन्नयन योजना के तहत शुरू इस पोर्टल के माध्यम से छात्र अपने घर बैठे मोबाइल के माध्यम से 460 प्रकार के कैरियर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 6400 से अधिक तकनीकी शिक्षण संस्थानों की जानकारी तथा 955 से अधिक स्कॉलरशिप की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. पोर्टल के बारे में जिले के छात्र-छात्राओं को अब शिक्षक जानकारी देंगे. ग्रामीण इलाकों के बच्चों के लिए यह पोर्टल काफी लाभकारी साबित होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से पंजीकृत छात्र अपने पंजीयन संख्या को यूजर आइडी के रूप में इस्तेमाल कर इस पोर्टल का लाभ उठा सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें