31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसटीइटी स्थगित, उम्र पर विधि विभाग की सलाह के बाद नया डेट

पटना : सात नवंबर को होने वाली माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) को स्थगित कर दिया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी. समिति ने लिखा है कि एसटीइटी के लिए अधिकतम उम्र सीमा बढ़ाने के पटना हाइकोर्ट के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने विधि […]

पटना : सात नवंबर को होने वाली माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) को स्थगित कर दिया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी.
समिति ने लिखा है कि एसटीइटी के लिए अधिकतम उम्र सीमा बढ़ाने के पटना हाइकोर्ट के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने विधि विभाग से इस संबंध में परामर्श मांगा है. विधि विभाग से प्राप्त परामर्श के आधार पर समिति द्वारा बाद में एसटीइटी-2019, शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा-2019 के आयोजन की नयी तिथि निर्धारित की जायेगी.
अभी तत्काल एसटीइटी-2019, शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा-2019 को स्थगित किया जाता है. विधि विभाग से परामर्श प्राप्त होने के बाद परीक्षा की तिथि पुन: निर्धारित की जायेगी.
दरअसल, दो दिनों से एसटीइटी के लिए फॉर्म भरने वाले परीक्षा अभ्यर्थी इस बात को लेकर परेशान थे कि परीक्षा सात नवंबर को होगी या नहीं. वहीं, दूसरी ओर अधिकतक उम्र सीमा बढ़ाने के हाइकोर्ट के निर्देश के बाद अभ्यर्थी बिहार सरकार से परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे थे. बिहार में करीब आठ साल बाद हो रहे एसटीइटी के लिए पटना हाइकोर्ट ने 15 अक्तूबर को अधिकतम उम्र सीमा बढ़ाने का निर्देश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को दिया था.
चार को कार्यालय खुलने के बाद ही लिया जायेगा कोई निर्णय
गौरतलब है कि एसटीइटी के लिए उम्र सीमा बढ़ाने के हाइकोर्ट के आदेश के बाद विधि विभाग से माध्यमिक शिक्षा विभाग ने परामर्श मांगा है. जो भी विधि विभाग का परामर्श होगा, उस पर आगे की कार्रवाई होगी. संचिका विधि विभाग को भेजी जा चुकी है. चार नवंबर को कार्यालय खुलने के बाद ही इस संबंध में आगे की प्रक्रिया अपनायी जायेगी.
इधर, इस संबंध में अब तक शिक्षा विभाग से कोई जानकारी नहीं मिलने पर एसटीइटी परीक्षार्थी परेशान थे. एक सप्ताह बाद परीक्षा होने वाली थी लेकिन,एडमिट कार्ड जारी नहीं होने से परीक्षार्थी असमंजस में थे. अब बिहार बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति के बाद एसटीइटी परीक्षार्थी में असमंजस की स्थिति समाप्त हो गयी है.
अगर उम्र सीमा बढ़ी तो नये सिरे से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया
बिहार बोर्ड ने एसटीइटी के लिए सितंबर में ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. अब पटना हाइकोर्ट के निर्देश के आलोक में विधि विभाग की सलाह पर अगर अधिकतम उम्र सीमा बढ़ायी जाती है तो बिहार बोर्ड नये सिरे से इस परीक्षा के लिए आवेदन मांगेगा. मालूम हो कि हाइकोर्ट ने उम्र सीमा बढ़ाने का निर्देश देते हुआ कहा था कि एसटीइटी का आयोजन हर साल होना चाहिए, लेकिन यह आठ साल बाद हो रहा है. परीक्षार्थियों को बिहार बोर्ड की गलती की खामियाजा नहीं भुगतना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें