फुलवारीशरीफ : इस्लाम धर्म के अंतिम प्रवर्तक हजरत मुहम्मद सल्ल. का जन्मदिन ईद उल मिलादुन्नबी आगामी दस नवंबर को मनाया जायेगा और 30 अक्तूबर को रवि अव्वल की पहली तारीख होगी.
Advertisement
10 नवंबर को मनायी जायेगी ईद उल मिलादुन्नबी
फुलवारीशरीफ : इस्लाम धर्म के अंतिम प्रवर्तक हजरत मुहम्मद सल्ल. का जन्मदिन ईद उल मिलादुन्नबी आगामी दस नवंबर को मनाया जायेगा और 30 अक्तूबर को रवि अव्वल की पहली तारीख होगी. इसका एलान करते हुए बिहार झारखंड-ओड़िशा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत शरिया के मुख्य काजी मौलाना अब्दुल जलील कासमी और प्रसिद्ध खानकाह […]
इसका एलान करते हुए बिहार झारखंड-ओड़िशा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत शरिया के मुख्य काजी मौलाना अब्दुल जलील कासमी और प्रसिद्ध खानकाह ए मुजिबिया के प्रबंधक हजरत सय्यद शाह मौलाना मिन्हाजुद्दीन मुजिबी कादरी ने कहा कि ईद उल मिलादुन्नबी का चांद मंगलवार को बिहार के भागलपुर अररिया पूर्णिया , झारखंड के जमशेदपुर , पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना जिला सहित देश के अन्य हिस्सों में देखे जाने की तस्दीक की गयी है.
पैगंबर हजरत मुहम्मद साहेब का जन्मदिन यानी यौम-ए- पैदाइश जिसे ईद उल मिलादुन्नबी कहा जाता है वह आगामी दस नवंबर को मनाया जायेगा. इस अवसर पर उर्स मुबारक में मुए मुबारक की जियारत व पैगंबर हजरत मुहम्मद साहेब की जीवनी पर जलसा का आयोजन खानकाह ए मुजिबिया में होगा.
बता दें की पैगंबर मुहम्मद साहेब के जन्मदिन पर होने वाले उर्स में दुनिया के कई देशों सहित देश भर से मुरीद व अकीदतमंद खानकाह ए मुजिबिया में आते हैं और मुए मुबारक की जियारत करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement