पटना : प्रदेश में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिनों-दिन मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. एक आइपीएस अधिकारी के अंगरक्षक के तौर पर तैनात सिपाही की मंगलवार को डेंगू से मौत हो गयी. मौत पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत एक निजी अस्पताल में हुई.
Advertisement
डेंगू का कहर जारी : एक सिपाही की मौत, मृतक कुछ दिनों से डेंगू से था पीड़ित
पटना : प्रदेश में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिनों-दिन मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. एक आइपीएस अधिकारी के अंगरक्षक के तौर पर तैनात सिपाही की मंगलवार को डेंगू से मौत हो गयी. मौत पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत एक निजी अस्पताल में हुई. मृतक भोजपुर के कवड़ा गांव के रहने […]
मृतक भोजपुर के कवड़ा गांव के रहने वाले सुनील सिंह है, जो कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. बताया जा रहा है कि मृतक कुछ दिनों से डेंगू से पीड़ित थे. डॉक्टरों ने बताया कि प्लेटलेट्स लगातार घटते जा रहा था, मौत के दिन प्लेटलेट्स घट कर 25,000 के स्तर पर आ गया था.
मौत के बाद परिजनों ने बताया कि सुनील को शुरुआती समय में हल्का बुखार आया, दवा खायी तो ठीक हो गया. लेकिन, बुखार कम होने का नाम नहीं ले रहा था. अंत में जब डॉक्टरों ने ब्लड जांच की तो पता चला कि डेंगू है. बेहतर इलाज के लिए पाटलिपुत्र स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए आइसीयू में भर्ती किया. बीच-बीच में प्लेटलेट्स भी चढ़ाया गया.
नम आंखों से दी गयी सिपाही को विदाई
मौत की सूचना मिलते ही मौके पर सिटी एसपी विनय तिवारी, एएसपी स्वर्ण प्रभात, टाउन डीएसपी व पाटलिपुत्र थाना प्रभारी कामेश्वर प्रसाद सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने सिपाही को पुष्प गुच्छ भेंट कर श्रद्धांजलि दी.
विनय तिवारी ने परिवार के सदस्यों से मुलकात कर उनको सांत्वना दी. सिपाही की अंतिम यात्रा में पुलिस लाइन व पाटलिपुत्र थाने के कई अधिकारी व पुलिसकर्मियों ने कंधा दिया. बाद में शव को मृतक सिपाही के निवास ले जाया गया.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
पाटलिपुत्र थाना प्रभारी कामेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि सिपाही सुनील कुमार सिंह की कुछ दिनों से ज्यादा तबीयत खराब थी. कुछ दिन पहले उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. बीच-बीच में कई बार मैं खुद उनको देखने गया और परिजनों से हालात जानी. मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. डॉक्टरों ने बताया कि मनोज की मौत डेंगू से हुई है.
पीएमसीएच : 30 मरीजों का इलाज
पटना. पीएमसीएच के डेंगू वार्ड में मंगलवार तक 30 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. मंगलवार को पटना सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों से छह मरीज आये वहीं 12 मरीज डिस्चार्ज भी किये गये. वहीं कुल 141 मरीजों का सैंपल कलेक्शन किया गया लेकिन कोई भी जांच नहीं हो सकी. चित्रगुप्त पूजा की छुट्टी के बाद अब आज यानी बुधवार को डेंगू की जांच रिपोर्ट आयेगी.
डेंगू रोगियों की संख्या में सोमवार को कमी आ गयी थी. पीएमसीएच के वायरोलॉजी लैब में कुल 67 डेंगू मरीज मिले थे जिसमें से 62 पटना के मरीज थे. वहीं, अन्य पांच सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और गया जिले के मरीज चिह्नित किये गये थे. पीएमसीएच के वायरोलॉजी डिपार्टमेंट में हुई जांच में अबतक कुल 2619 मरीज डेंगू के मिल चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement