पटना : बिहार के मोकामा में मरांची थाने के शेरपुर में आठ साल की बच्ची के साथ मंगलवार की देर रात दुष्कर्म की घटना घटी. पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपित युवक कन्हैया सिंह उर्फ रामफल को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता बच्ची अपनी दादी के साथ सामुदायिक भवन में सो रही थी. आरोपित ने बच्ची को उठाकर पास के चबूतरे पर ले गया. वहीं उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में पीड़िता को वापस दादी के पास जाकर छोड़ दिया.
बच्ची के कराहने की आवाज सुनकर दादी नींद टूटी. तब घर जाकर उसने अपने परिवार के सदस्यों को घटना की सूचना दी. इस बीच आरोपित गांव छोड़कर फरार हो गया था. पहले तो आरोपित के परिजनों ने मेल मिलाप कर मामले को दबाने का प्रयास किया. लेकिन, पीड़िता की मां ने किसी की एक न सुनी. वहीं पीड़िता बच्ची के साथ थाने जाकर बुधवार की सुबह घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी. महिला पुलिसकर्मियों ने बच्ची से पूछताछ कर आरोपित की पहचान की. इस दौरान पता चला कि आरोपित बेगूसराय के सिमरिया में किसी रिश्तेदार के यहां छिपा हुआ है. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित को धर दबोचा.