Advertisement
पटना : सड़क किनारे ट्रकों की कतार
पांच लाख ट्रकचालकों ने हड़ताल का किया समर्थन पटना : खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, मुंगेर समेत कई जिलों में दिन से ही ऑपरेटर सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी करने लगे. पटना में भी शाम होते साथ जीरो माइल के आसपास ट्रकों को सड़कों के किनारे लगाने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर रात तक जारी […]
पांच लाख ट्रकचालकों ने हड़ताल का किया समर्थन
पटना : खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, मुंगेर समेत कई जिलों में दिन से ही ऑपरेटर सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी करने लगे. पटना में भी शाम होते साथ जीरो माइल के आसपास ट्रकों को सड़कों के किनारे लगाने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर रात तक जारी रहा.
रात 12 बजे के बाद इसकी गति बहुत बढ़ गयी और एक हजार से अधिक ट्रक ट्रांसपोर्ट नगर और जीरो माइल के आसपास खड़े कर दिये गये. बाजार समिति के आसपास भी 500 से ज्यादा ट्रक खड़े थे. बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रदेश के पांच लाख ट्रक चालकों ने उनके हड़ताल का समर्थन किया है, जिसमें शहर के लगभग 50 हजार ट्रक चालक भी शामिल हैं.
इसके कारण पटना ही नहीं पूरे बिहार में मंगलवार की रात 12 बजे से चक्का जाम हो गया है जो कि उनकी मांगे माने जाने तक जारी रहेगी. ट्रक ओनर एसोसिएशन की मांगों में मोटर वाहन अधिनियम में बदलाव, नदियों पर ट्रकों के आवागमन के लिए अतिरिक्त पुल बनाने, परमिट, रजिस्ट्रेशन आदि में होने वाली परेशानी को दूर करना शामिल है.
बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने दीपावली और छठ को देखते हुए मंगलवार की रात 12 बजे से शुरू हड़ताल से खुद को दूर रखने का निर्णय किया है. फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के आह्वान पर बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन द्वारा अब 8 जनवरी को एक दिवसीय हड़ताल करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement