नयी दिल्ली : राज्यसभा के लिये चुने गये भाजपा नेता सतीश चंद्र दुबे ने मंगलवार को उच्च सदन के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की. राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने दुबे को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी. राज्यसभा सचिवालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, दुबे बिहार से राज्यसभा की एक सीट पर हुए उपचुनाव में उच्च सदन के लिये चुने गये. यह सीट हाल ही में वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के निधन के कारण रिक्त हुई थी.
सतीश चंद्र दुबे 2005 से 2014 तक लोकसभा के सदस्य भी रहे. इसके पहले वह बिहार विधानसभा के सदस्य भी थे. शपथ ग्रहण के समय केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में नेता सदन थावर चंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और भाजपा के राज्यसभा सदस्य भूपेंद्र यादव के अलावा राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा सहित राज्यसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.