Advertisement
बाढ़ : रेल थाने के बैरक से दो डकैत हथकड़ी सहित फरार, धराये
बाढ़ : पुलिस द्वारा बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म चार पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार चार डकैतों में से दो थाने के बैरक से सोमवार की सुबह हथकड़ी के साथ मेन गेट पार कर फरार हो गये. पुलिस हिरासत से फरार होने की सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया. कई जगहों पर छापेमारी […]
बाढ़ : पुलिस द्वारा बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म चार पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार चार डकैतों में से दो थाने के बैरक से सोमवार की सुबह हथकड़ी के साथ मेन गेट पार कर फरार हो गये. पुलिस हिरासत से फरार होने की सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया. कई जगहों पर छापेमारी हुई.
करीब चार घंटे बाद पंडारक क्षेत्र से बरामद किया गया. पंडारक और मोकामा के बीच डाउन पटना किउल पैसेंजर ट्रेन में शनिवार की रात को हथियारबंद बदमाशों ने दर्जनों यात्रियों को लूटा था. इस मामले में बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म चार के पास लूटी गयी संपत्ति का बंटवारा कर रहे सात से अधिक डकैतों के गिरोह पर रेल पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान एक बदमाश ने पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तान दी थी. इसके बाद चार बदमाश को पुलिस ने शिकंजे में लिया, जबकि तीन फरार हो गये थे.
सभी बदमाश भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना अंतर्गत आदर्श नगर इलाके के निवासी हैं. बदमाशों को पुलिस ने पूछताछ के बाद हिरासत में रखा. सोमवार की सुबह 5:00 बजे पुलिसकर्मियों की लापरवाही के कारण बैरक से हथकड़ी के साथ दो बदमाश रवि कुमार और रूपेश कुमार बाढ़ रेल थाने से चंपत हो गये. दोनों को पंडारक थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के अंडरपास के पास पकड़ा गया. दोनों पैदल ही जा रहे थे.
इस घटना के बाद रेल पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार सहित कई वरीय पुलिस पदाधिकारी बाढ़ रेल थाने में पहुंचकर पूरी घटना को लेकर जांच पड़ताल की है. अंदेशा जताया जा रहा है कि इसमें बाढ़ रेल थाने में तैनात पुलिस अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. चारों को आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है.
पुलिस हिरासत से भाग गये दो बदमाशों के खिलाफ अलग से मुकदमा दर्ज किया गया है. पटना रेल एसपी सुजीत कुमार ने बताया कि बदमाशों के भागने को लेकर कार्रवाई चल रही है. लापरवाही के हर स्तर को लेकर जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है. दोषी कर्मियों पर कार्रवाई होगी.
पहले भी भाग चुके हैं अपराधी
बाढ़ रेल थाने की लचर हालत के कारण हिरासत से कुछ माह पूर्व अपराधी बाथरूम के रोशनदान को तोड़कर फरार हो गये थे. उन्हें भी पंडारक थाना क्षेत्र से ही पकड़ा गया था. बंदी को रेल थाने में हाजत नहीं रहने के कारण टेबल में बांधकर रखना पड़ता है. इस कारण पुलिसकर्मियों की परेशानी बढ़ जाती है. उन्हें पुलिसकर्मियों के बैरक में रखा जाता है. इसी दौरान चूक होने से अपराधी चंपत होने में कामयाब हो जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement