Advertisement
पटना : भाजपा के अधिकृत प्रवक्ता ही मीडिया में रखेंगे पार्टी का पक्ष
पटना : भाजपा ने मीडिया में अपनी पार्टी का पक्ष रखने से संबंधित फरमान रविवार को जारी किया है. इसमें कहा गया है कि सिर्फ पार्टी की तरफ से अधिकृत किये गये प्रवक्ता ही मीडिया में पार्टी का पक्ष रखेंगे या कोई बयान जारी करेंगे. पार्टी के इस कदम को हाल ही में केंद्रीय मंत्री […]
पटना : भाजपा ने मीडिया में अपनी पार्टी का पक्ष रखने से संबंधित फरमान रविवार को जारी किया है. इसमें कहा गया है कि सिर्फ पार्टी की तरफ से अधिकृत किये गये प्रवक्ता ही मीडिया में पार्टी का पक्ष रखेंगे या कोई बयान जारी करेंगे.
पार्टी के इस कदम को हाल ही में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयानों को लेकर जदयू के साथ रिश्तों में आयी खटास को जोड़ कर देखा जा रहा है. पार्टी ने प्रवक्ताओं की जो सूची जारी की है, वह पुराने 12 प्रवक्ताओं की ही है. नये प्रदेश अध्यक्ष डाॅ संजय जायसवाल की तरफ से इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
प्रवक्ताओं की इस सूची में प्रेम रंजन पटेल, संजय सिंह टाइगर, राजीव रंजन, प्रो नवल किशोर यादव, सुरेश रूंगटा, जीवेश मिश्रा, मनोज शर्मा, विश्वमोहन कुमार, अजीत चौधरी, निखिल आनंद और आनंद झा शामिल हैं. मीडिया को भी इसकी जानकारी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement