Advertisement
बिहार करियर पोर्टल से जुड़ने वाले स्टूडेंट्स की बढ़ेगी रफ्तार शिक्षकों को दी गयी ट्रेनिंग
पटना : उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों को करियर के बारे में अब हर जानकारी मिलेगी. इसके लिए पटना के सभी विद्यालयों के एक-एक शिक्षकों को दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रदान की गयी. 17 से 18 अक्तूबर तक चले ट्रेनिंग प्रोग्राम में मास्टर ट्रेनर से शिक्षकों को एप के बारे में सभी जानकारी दी. […]
पटना : उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों को करियर के बारे में अब हर जानकारी मिलेगी. इसके लिए पटना के सभी विद्यालयों के एक-एक शिक्षकों को दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रदान की गयी.
17 से 18 अक्तूबर तक चले ट्रेनिंग प्रोग्राम में मास्टर ट्रेनर से शिक्षकों को एप के बारे में सभी जानकारी दी. शिक्षकों को बताया गया कि इस एप से किस प्रकार स्टूडेंट्स को रजिस्टर करवा सकते हैं. पहले दौर में 60 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण में शामिल किया गया.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि अब प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक विद्यालयों में जा कर 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को एप से रजिस्ट्रर करेंगे.
नीरज कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण मिलने के बाद स्टूडेंट्स की जुड़ने की रफ्तार तेज हो जायेगी. प्रशिक्षण में शिक्षकों को छात्रों के मोबाइल पर पोर्टल लॉगिग करना, उसका इस्तेमाल करने के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया. कैरियर चयन में आसानी के लिए राज्य सरकार ने बिहार कैरियर पोर्टल लांच किया है.
बिहार उन्नयन योजना के तहत शुरू इस पोर्टल के माध्यम से छात्र अपने घर बैठे मोबाइल के माध्यम से 460 प्रकार के कैरियर के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 6400 से अधिक तकनीकी शिक्षण संस्थानों की जानकारी तथा 955 से अधिक स्कॉलरशिप की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. पोर्टल के बारे में जिले के छात्र-छात्राओं को अब यह शिक्षक जानकारी देंगे. नीरज कुमार ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के बच्चों के लिए यह पोर्टल काफीलाभकारी साबित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement