Advertisement
पटना/बाढ़ : ट्रेन लूटकांड में लूट के सामान के साथ चार हुए गिरफ्तार
देसी कट्टे के साथ लूटा गया सामान बरामद पटना/बाढ़ : शनिवार की देर रात 63206 पटना-किऊल मेमू सवारी गाड़ी में बाढ़ व पुनारख स्टेशनों पर हुई डकैती मामले का खुलासा हो गया है. इस मामले में बाढ़ जीआरपी ने चार लोगों को देसी कट्टा व लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है. रविवार […]
देसी कट्टे के साथ लूटा गया सामान बरामद
पटना/बाढ़ : शनिवार की देर रात 63206 पटना-किऊल मेमू सवारी गाड़ी में बाढ़ व पुनारख स्टेशनों पर हुई डकैती मामले का खुलासा हो गया है. इस मामले में बाढ़ जीआरपी ने चार लोगों को देसी कट्टा व लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
रविवार को रेल डीएसपी भगवान प्रसाद गुप्ता व झाझा के आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित गुंजन ने बाढ़ स्टेशन पहुंच कर अपराधियों से पूछताछ की. पकड़े गये लोगों में सुल्तानगंज भागलपुर का रानू कुमार उर्फ रेणु (25 वर्ष), रवि उर्फ संतोष (20 वर्ष), रूपेश कुमार (20 वर्ष) व राहुल कुमार (25 वर्ष) शामिल हैं. इन अपराधियों ने देसी कट्टा का भय दिखाकर व गली-गलौज कर छह यात्रियों का सामान लूटा था. इस बाबत पीड़ित यात्री के बयान के आधार पर जीआरपी मोकामा में कांड सं 98/19 दर्ज किया गया है.
पकड़े गये अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, आठ कारतूस, आठ मोबाइल, एक सोना की चेन, दो अंगूठी, दो सोना का कान का झूमका और नकद 7175 रुपये सहित कैची, सुई, ब्लेड आदि सामाग्री बरामद हुई है.
इससे पहले बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म तीन और चार के पास छापेमारी के दौरान रविवार को बदमाशों के साथ रेल कर्मियों की हाथापाई हो गयी. इस दौरान बदमाशों ने पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तान दिया. बाद में पुलिसकर्मियों ने अपराधियों को शिकंजे में ले लिया. चार अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया, जबकि तीन भाग निकले. इसमें एक आरोपित पुलिसकर्मी का पुत्र बताया जा रहा है.
छानबीन के दौरान पता चला है कि अपराधी रानू कुमार का पिता पुलिस महकमे में है और बड़े राजनेता की सिक्योरिटी में लगा हुआ है.
अपराधियों के तेवर से रेल पुलिसकर्मी हैरान
कार्रवाई के दौरान अपराधियों के तेवर देखकर रेल पुलिसकर्मी भी हैरान थे.हथियार दिखाकर अपराधियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन समय रहते उन्हें दबोच लिया गया. भागलपुर के अपराधियों के मोकामा रेल खंड में अपराध की वारदात को अंजाम देने के बाद स्थानीय लाइनर के साथ उसके कनेक्शन को भी पुलिस खंगालने में जुटी हुई है.
वही गिरफ्तार अपराधियों के अपराधिक इतिहास को भी जुटाने में रेल पुलिस लग गयी है. ज्ञात हो कि पूर्व में भी शराब तस्करों के साथ बाढ़ रेलवे स्टेशन परिसर में पुलिसकर्मियों की हाथापाई हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement