27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ : निर्धारित शब्दों में ही लिखें जवाब तो आयेंगे अच्छे अंक

मॉडल प्रश्नों के आधार पर सीबीएसइ ने जारी की मार्किंग स्कीम पटना : सीबीएसइ 2020 बोर्ड परीक्षा को लेकर 10वीं और 12वीं के लिए मॉडल प्रश्न पत्र हाल में जारी किया है. इसी मॉडल प्रश्नों के आधार पर बोर्ड ने मार्किंग स्कीम भी जारी कर दी है. मार्च में आयोजित होने वाली 10वीं बोर्ड परीक्षा […]

मॉडल प्रश्नों के आधार पर सीबीएसइ ने जारी की मार्किंग स्कीम
पटना : सीबीएसइ 2020 बोर्ड परीक्षा को लेकर 10वीं और 12वीं के लिए मॉडल प्रश्न पत्र हाल में जारी किया है. इसी मॉडल प्रश्नों के आधार पर बोर्ड ने मार्किंग स्कीम भी जारी कर दी है.
मार्च में आयोजित होने वाली 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए यह मार्किंग स्कीम स्टूडेंट्स देख और समझ सकते हैं. स्टूडेंट्स को उत्तर लिखने के लिए स्पष्ट निर्देश भी दिया गया है. इसके साथ उत्तर सही लिखने या अधूरे लिखने पर कितने मार्क्स मिलेंगे, यह भी बोर्ड ने आठ पेज के मार्किंग स्कीम में जिक्र किया है. साइंस का मार्किंग स्कीम सीधे
http://cbseacademic.nic.in/web_material/SQP/ClassX_2019_20/Science_MS.pdf पर देख सकते हैं.
तीन सेक्शन में पूछे जायेंगे प्रश्न
10वीं बोर्ड के परीक्षार्थी सीबीएसइ के मार्किंग स्कीम को समझ सकते हैं. इसे समझ कर उत्तर देने पर अधिक मार्क्स स्टूडेंट्स उठा सकते हैं. सीबीएसइ 10वीं बोर्ड के साइंस के पेपर में कुल 30 सवाल पूछेंगे.
पेपर में तीन सेक्शन होंगे और तीनों सेक्शन में दिये सवालों को हल करना जरूरी है. सेक्शन ए में अधिकतर सवाल एक अंकों के होंगे. कुछ सवालों के लिए 0.5 अंक भी दिये जायेंगे. परीक्षार्थियों को सवालों के जवाब छात्रों को एक वाक्य या एक शब्द में ही देना होंगे. सेक्शन बी में तीन अंकों के सवाल होंगे. परीक्षार्थियों को इसका जवाब 50-60 शब्दों में ही देना होगा. परीक्षार्थियों को दो सवालों के बीच में कोई एक सवाल का ही जवाब देना होगा.
सेक्शन सी में पांच-पांच अंकों के सवाल पूछे जायेंगे. इनका जवाब परीक्षार्थियों को 80-90 शब्दों में देना होगा. इस सेक्शन में डायग्राम के जरिये भी सवाल पूछे जायेंगे. डायग्राम देने पर स्टूडेंट्स को पूरे नंबर मिल सकते हैं.
इस बार बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है. मैथ और अंग्रेजी सब्जेक्ट में 100 अंक के बजाय 2020 बोर्ड परीक्षा में 80 अंक के सवाल पूछे जायेंगे. इसी पर स्टूडेंट्स को सैंपल पेपर के साथ मार्किंग स्कीम बताया गया है. इस बार 10वीं बोर्ड में दो गणित (पहला बेसिक और दूसरा स्टैंडर्ड गणित) की परीक्षा होगी. विशेषज्ञ बताते हैं कि एग्जाम पैटर्न में बदलाव से रिजल्ट पर काफी असर पड़ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें