Advertisement
पटना सिटी : शराब तस्करों के खिलाफ नागरिकों ने खोला मोर्चा
भागे तस्कर, पाउच व टयूब में रखी शराब बरामद पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के राजा घाट व हनुमान घाट के बीच शुक्रवार की दोपहर उस समय शराब कारोबारियों के खिलाफ नागरिकों ने मोर्चा खोल दिया, जब दियारा से शराब की खेप नाव में लेकर पहुंची थी. शराब उतारने की तैयारी चल रही थी, […]
भागे तस्कर, पाउच व टयूब में रखी शराब बरामद
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के राजा घाट व हनुमान घाट के बीच शुक्रवार की दोपहर उस समय शराब कारोबारियों के खिलाफ नागरिकों ने मोर्चा खोल दिया, जब दियारा से शराब की खेप नाव में लेकर पहुंची थी. शराब उतारने की तैयारी चल रही थी, इसी बीच नागरिकों ने विरोध कर दिया और पुलिस को सूचना दे दी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची आलमगंज थाना पुलिस को देख गंगा नदी में कूद कर तस्कर फरार हो गये. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी में काफी संख्या में चुलायी गयी देशी शराब को जब्त किया. गंगा तट पर जुटे पुलिसकर्मियों ने नागरिकों के सहयोग से नाव के साथ-साथ गंगा तट की जमीन में व पानी के अंदर बने पिलर में छिपा कर रखे देसी शराब को निकाला.
पुलिस ने बताया कि ट्यूब के अंदर भी शराब छिपा कर रखा गया था. लोगों का कहना है, कि गंगा तटों के रास्ते हर दिन शराब का कारोबार हो रहा है. आलमगंज के अपर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शराब को जब्त करने के साथ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement