नयी दिल्ली / पटना : दिवाली और छठ के त्योहारी सीजन के दौरान बिहार आने-जानेवाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की. उत्तरी रेलवे के मुताबिक, 'रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर और दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निजात पाने के लिए उत्तर रेलवे ने कई विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.'
उत्तर रेलवे द्वारा शुरू की गयी विशेष ट्रेनों में कई ट्रेनें बिहार के लिए चलायी जायेंगी. इनमें जोगबनी सुविधा स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 31 अक्टूबर को 11:45 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 05:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी. जोगबनी आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दो नवंबर को सुबह 09:00 बजे जोगबनी से अगले दिन शाम 04:05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
गया स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 22 अक्टूबर को सुबह 00:30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 10.30 बजे गया पहुंचेगी. लौटते समय गया-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर को सुबह 05:15 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 01:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
जयनगर साप्ताहिक एसी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन उसी दिन आनंद विहार टर्मिनल से 22 और 29 अक्टूबर को 00:10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11:45 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एसी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन अगले दिन सुबह 00:45 बजे आनंद विहार टर्मिनल तक पहुंचने के लिए 23 और 30 अक्टूबर को सुबह 01:35 बजे जयनगर से प्रस्थान करेगी.
फिरोजपुर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार 18 अक्टूबर से 04 नवंबर को तीसरे दिन सुबह 10:30 बजे दरभंगा पहुंचने के लिए फिरोजपुर से 04:45 बजे प्रस्थान करेगी. वापसी में दरभंगा-फिरोजपुर स्पेशल ट्रेन दरभंगा से प्रत्येक रविवार 20 अक्टूबर को दोपहर 03:30 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 04:55 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी.
भागलपुर स्पेशल ट्रेन अगले दिन सुबह 10:10 बजे भागलपुर पहुंचने के लिए आनंद विहार टर्मिनल से 22, 25, 28 और नवंबर एक को दोपहर 12:45 बजे रवाना होगी. वापसी में भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन अगले दिन दोपहर 01:15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचने के लिए भागलपुर से सुबह 11:30 बजे 23, 26, 29 और दो नवंबर को प्रस्थान करेगी.
जयनगर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 30 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से 00:10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11:45 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में जयनगर आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 31 अक्टूबर को जयनगर से 01:35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00:45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
भागलपुर स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 22 अक्टूबर को दोपहर 12:45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:10 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन भागलपुर से सुबह 11:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 01:15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
वहीं,पूजा पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद और सीतामढ़ी के बीच तथा पटना, सहरसा और दरभंगा से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा.
