फुलवारीशरीफ : ईंट भट्ठा संचालक प्रदीप कुमार सिंह के घर भीषण डकैती मामले में पुलिस टीम जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है. पुलिस ने सात संदिग्ध लोगों को उठाया है, जिनसे पूछताछ कर रही है .
BREAKING NEWS
कारोबारी के घर डकैती मामले में सात को उठाया
फुलवारीशरीफ : ईंट भट्ठा संचालक प्रदीप कुमार सिंह के घर भीषण डकैती मामले में पुलिस टीम जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है. पुलिस ने सात संदिग्ध लोगों को उठाया है, जिनसे पूछताछ कर रही है . पुलिस का कहना है कि इस वारदात में स्थानीय अपराधियों […]
पुलिस का कहना है कि इस वारदात में स्थानीय अपराधियों हाथ है, जिनके करीब वह पहुंच गयी है . वारदात को अंजाम देने के पहले बदमाशों ने बंगले की रेकी की थी. वारदात की तहकीकात करने मंगलवार की देर रात एसएसपी गरिमा मलिक भी पहुंची थीं.
घटना के खुलासे को लेकर स्थानीय पुलिस के अलावा रंगदारी सेल के जवानों को भी लगाया गया है. पुलिस टीम पूर्व के लुटेरों के अलावा नट , बंजारा और घुमंतू गिरोह की संलिप्तता की टोह के लिए अपने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया है. थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया की वारदात में शामिल बदमाशों के गिरोह की पहचान हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement