पटना : लोदीपुर स्थित पटना पुलिस लाइन में काफी मशक्कत के बाद जर्जर वाहनों की नीलामी का कार्य पूरा हो चुका है. लेकिन उक्त वाहन अभी भी पुलिस लाइन में इधर-उधर पड़े हैं. बुधवार को एसएसपी गरिमा मलिक की अध्यक्षता में आयोजित पुलिस सभा में पुलिसकर्मियों की ओर से जर्जर वाहनों के पुलिस लाइन में ही होने पर सवाल उठाया गया और अनुरोध किया गया कि जल्द से जल्द हटवाया जाये. इस पर एसएसपी भी चौंक गयी और उन्होंने बताया कि उनके स्तर पर कई बार हटाने का निर्देश दिया जा चुका है.
Advertisement
नीलाम हुईं गाड़ियां अब भी पड़ी हैं पुलिस लाइन में
पटना : लोदीपुर स्थित पटना पुलिस लाइन में काफी मशक्कत के बाद जर्जर वाहनों की नीलामी का कार्य पूरा हो चुका है. लेकिन उक्त वाहन अभी भी पुलिस लाइन में इधर-उधर पड़े हैं. बुधवार को एसएसपी गरिमा मलिक की अध्यक्षता में आयोजित पुलिस सभा में पुलिसकर्मियों की ओर से जर्जर वाहनों के पुलिस लाइन में […]
लेकिन फिर भी नहीं हटा है, यह काफी गंभीर मसला है. इसके बाद एसएसपी ने लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह को एक सप्ताह के अंदर सारे जर्जर वाहनों को हटाने का निर्देश दिया. एक पुलिसकर्मी द्वारा बिजली के तारों के संबंध में जानकारी दी गयी कि पूरे पुलिस लाइन में बिजली के तार मकड़ी के जाल की तरह बिछे हुए हैं. इससे कभी भी खतरा हो सकता है और किसी की भी जान जा सकती है.
इस पर एसएसपी ने उन बिजली के तारों को व्यवस्थित करने का भी निर्देश दिया. पुलिसकर्मियों की ओर से पुलिस लाइन में गंदगी को लेकर भी एसएसपी का ध्यान आकृष्ट कराया गया और बताया गया कि अभी डेंगू का प्रकोप है.
लेकिन साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था लाइन में नहीं है. इस पर एसएसपी ने आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश लाइन डीएसपी को दिया. कई समस्याओं को पुलिसकर्मियों ने उठाया. एसएसपी ने सभी का निदान किये जाने का आश्वासन दिया. मौके पर लाइन डीएसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement