13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा देय धनराशि होगी ऑनलाइन

पटना : कन्या शिशुओं के सर्वांगीण विकास के मद्देनजरबिहार राज्य में जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना चलायी जा रही है. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है. कन्या शिशुओं की 2 वर्ष तक की आयु तक संपूर्ण टीकाकरण संपन्न कराने पर स्वास्थ्य विभाग […]

पटना : कन्या शिशुओं के सर्वांगीण विकास के मद्देनजरबिहार राज्य में जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना चलायी जा रही है. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है. कन्या शिशुओं की 2 वर्ष तक की आयु तक संपूर्ण टीकाकरण संपन्न कराने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा देय प्रोत्साहन धनराशि को ई-जननी पोर्टल पर ऑनलाइन करने का प्रावधान भी किया गया है.

ऑनलाइन एंट्री में गति लाने के लिए एंट्री प्रक्रिया को कैंपेन मोड में लाने का प्रयास किया जा रहा है. इसको लेकर कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति मनोज कुमार ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को पत्र लिखकर इसमें गति लाने का निर्देश दिया है. लक्ष्य के अनुपात में प्रगति कम: पत्र के माध्यम से बताया गया है कि पोर्टल पर सम्पूर्ण टीकाकरण के तहत लक्ष्य के अनुपात में प्रगति कम है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन धनराशि के लक्ष्य के अनुपात में वृद्धि लाने के लिए पोर्टल पर शत-प्रतिशत आंकड़ों कि एंट्री काफी जरूरी है. इसको लेकर योग्य लाभार्थियों के आवेदन जमा करवाने एवं उन्हें दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि की एंट्री में गति लाने के निर्देश दिये गये हैं.

17 से 25 अक्टूबर आवेदन होंगे जमा
17 से 25 अक्टूबर तक आशा ड्यू लिस्ट के मुताबिक घर-घर जाकर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत संपूर्ण टीकाकरण का विवरण जमा करेंगी. साथ ही वैसे योग्य लाभार्थी जिनका आवेदन लंबित है उसे आशा के द्वारा पूर्ण किया जायेगा. साथ ही आवेदन के लिए जरूरी आधार कार्ड एवं माता के बैंक विवरण एवं अन्य दस्तावेज भी जमा कराये जायेंगे. इस कार्य का अनुश्रवण एएनएम, आशा फैसीलिटेटर एवं बीसीएम द्वारा किया जायेगा.

7 नवंबर तक पोर्टल पर एंट्री: एएनएम एवं आशा फैसीलिटेटर को 30 अक्टूबर तक आवेदनों को लेखपाल के पास जमा करेंगी. जमा कियेगये आवेदनों को 7 नवंबर तक लेखपाल के द्वारा अपलोड किया जायेगा. जिला से लेकर स्थानीय स्तर तक कार्य का सघन अनुश्रवण जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा. साथ ही संबंधित प्रतिवेदन राज्य स्वास्थ्य समिति को नियमित रूप से ईमेल एवं व्हाट्सएप्प के जरिए भेजा भी जायेगा.

इन्हें मिलेगा लाभ
– लाभार्थी बिहार का निवासी होना चाहिए
– लाभार्थी गरीब परिवार से होना चाहिए
– लाभार्थी के घर से कोई भी सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए
– कन्या शिशु का जन्म प्रमाण पत्र एंव आधार कार्ड होना अनिवार्य है
– दिनांक 25.02.2018 के पश्चात कन्या शिशु का आयु दो वर्ष पूर्ण हो चुकी हो एवं दो वर्ष की आयु तक दिये जाने वाले सभी टीके लग चुके हों.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel