फुलवरिया : फुलवरिया थाने के संग्रामपुर गोपाल गांव में शुक्रवार की रात दरवाजे पर ढोल-ताशा बजाने से मना करने पर किसान नंदकिशोर यादव की पीटकर हत्या कर दी गयी.
वहीं, बीच-बचाव करने आये पांच लोगों को घायल कर दिया गया. मृत किसान के बेटे उपेंद्र यादव ने नौ नामजद समेत 24 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि गांव में महावीरी अखाड़े की तैयारी चल रही थी.