14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : डेंगू के 34 व चिकनगुनिया के 14 मरीज मिले

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल व आरएमआरआइ में डेंगू व चिकुनगुनिया की जांच में शनिवार को डेंगू के 34 व चिकुनगुनिया के 14 मरीज मिले. एनएमसीएच में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाये गये तीन दिनों के शिविर में अंतिम दिन शनिवार को डेंगू के 25 व चिकुनगुनिया के सात मरीज मिले. माइक्रोबायोलॉजी […]

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल व आरएमआरआइ में डेंगू व चिकुनगुनिया की जांच में शनिवार को डेंगू के 34 व चिकुनगुनिया के 14 मरीज मिले.
एनएमसीएच में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाये गये तीन दिनों के शिविर में अंतिम दिन शनिवार को डेंगू के 25 व चिकुनगुनिया के सात मरीज मिले. माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हीरा लाल महतो ने बताया कि शिविर में 110 लोगों के सैंपल की जांच की गयी. इनमें 25 में रिपोर्ट पॉजेटिव मिली .इसी प्रकार से चिकुनगुनिया के 28 सैंपल की जांच की गयी. इसमें एक में बीमारी की पुष्टि हुई. दूसरी ओर अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में भी 46 सैंपल की जांच की गयी. निदेशक डॉ प्रदीप दास ने बताया कि जांच में डेंगू के नौ व चिकुनगुनिया के 13 मरीज मिले.
डेंगू मच्छर के लार्वा खोज रहे वैज्ञानिक
अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक डेंगू मच्छर के लार्वा व वाटर बोन वेक्टर से जुड़ी बीमारियों पर सर्वे कर रहे हैं.
शनिवार को डॉ रोशन कमल टोपनो, डॉ विजय कुमार, डॉ दिवाकर सिंह दिनेश व डॉ श्रीकांत केसरी के नेतृत्व में सैदपुर, दीघा, राजेंद्र नगर, आशियाना में सर्वे कार्य किया. दूसरी ओर , शनिवार को भी की निदेशक डॉ प्रदीप दास के निर्देश पर डेंगू व चिकनगुनिया पीड़ितों के लिए संस्थान परिसर के साथ-साथ छोटी पहाड़ी स्थित देवी स्थान पर शिविर लगाया गया. शिविर में डॉ कन्हैया अग्रवाल, डॉ सुमित, डॉ सत्येंद्र, डॉ उमाशंकर गुप्ता ने देवेंद्र प्रसाद यादव, सुभाष प्रकाश रंजन, उमेश के सहयोग से मरीजों का उपचार किया. शिविर की देखरेख वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ वीएनआर दास, डॉ कृष्णा पांडे आदि ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें