Advertisement
फुलवारीशरीफ : गैस सिलिंडर के लीकेज से लगी आग, जली नवविवाहिता की मौत
शुक्रवार की रात सिलिंडर से आग लगने के बाद हुई थी जख्मी, पति घायल फुलवारीशरीफ : फुलवारी के हिंदुनी गांव में शुक्रवार की रात घर के किचेन में गैस सिलिंडर में आग लग जाने से गंभीर रूप से झुलसी नवविवाहित नीतू देवी की इलाज के दौरान पीएमसीएच में शनिवार को मौत हो गयी पत्नी को […]
शुक्रवार की रात सिलिंडर से आग लगने के बाद हुई थी जख्मी, पति घायल
फुलवारीशरीफ : फुलवारी के हिंदुनी गांव में शुक्रवार की रात घर के किचेन में गैस सिलिंडर में आग लग जाने से गंभीर रूप से झुलसी नवविवाहित नीतू देवी की इलाज के दौरान पीएमसीएच में शनिवार को मौत हो गयी पत्नी को बचाने में झुलसे पति का इलाज गांव के क्लिनिक में चल रहा है.
नवविवाहिता नीतू देवी की मौत की खबर से परिजनों में ससुराल से लेकर मायके तक कोहराम मच गया. पटना के नदवा के पास पनपा गांव निवासी नीतू देवी की शादी हिंदुनी में हरेंद्र पासवान के बेटे सूरज के साथ चार माह पहले ही हुई थी. हिंदुनी गांव में हरेंद्र पासवान के घर उनकी नवविवाहिता बहू नीतू शुक्रवार की शाम करीब साढ़े सात बजे किचेन में खाना बनाने के लिए गैस जलाने गयी तो पहले से लीकेज कर रहा सिलिंडर में आग लग गयी. आग की लपटों में घिरी नीतू के शोर मचाने पर घर में मौजूद पति सूरज जब उसे बचाने गया तो वह भी झुलसकर घायल हो गया. आग से कपड़ा व अन्य समान भी जल गये.
आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया और नीतू को पीएमसीएच ले जाया गया.ग्रामीणों में चर्चा है की आग में पति पत्नी दोनों जल गये थे, तो पत्नी को पीएमसीच और पति को गांव में ही इलाज के लिए क्यों रोक लिया गया. इससे पहले पीएमसीएच पहुंचे नीतू के मायके और ससुराल वालों में घटना को लेकर बकझक भी हुई थी. फुलवारीशरीफ थानेदार रफीकुर रहमान ने कहा की थाना को ऐसी कोई घटना की सूचना नहीं है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement