Advertisement
पटना : संस्कृत शिक्षा बोर्ड की मध्यमा का रिजल्ट आया, 93.55% पास
पटना : बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के द्वारा मध्यमा परीक्षा 2019 का परीक्षाफल शुक्रवार को जारी कर दिया गया. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ भारती मेहता ने बोर्ड के वेबसाइट पर रिजल्ट को जारी किया. परीक्षा में कुल 21620 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था, जिनमें कुल 93.55 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. सिर्फ 560 छात्र अनुत्तीर्ण […]
पटना : बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के द्वारा मध्यमा परीक्षा 2019 का परीक्षाफल शुक्रवार को जारी कर दिया गया. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ भारती मेहता ने बोर्ड के वेबसाइट पर रिजल्ट को जारी किया. परीक्षा में कुल 21620 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था, जिनमें कुल 93.55 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.
सिर्फ 560 छात्र अनुत्तीर्ण रहे हैं. 793 प्रथम, 8409 द्वितीय, 8030 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. इसमें 392 छात्र तो 401 छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं. वहीं, द्वितीय श्रेणी से 4183 छात्र व 4226 छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. तृतीय श्रेणी से 3350 छात्र व 4680 छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं, 260 छात्र व 300 छात्राएं अनुत्तीर्ण हुए हैं. कुल मिला कर 94.10 छात्र व 93.07 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं.
छात्र परीक्षा राॅल कोड एवं रौल नंबर डालकर परीक्षाफल देख या डाउनलोड कर सकते हैं. यदि परीक्षाफल में परीक्षार्थी के नाम, पिता नाम, विद्यालय नाम, जन्मतिथि में यह कोई अन्य त्रुटि हो तो संबंधित परीक्षार्थी विद्यालय प्रधानाध्यापक के माध्यम से राज्य संस्कृत शिक्षा बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं या आवेदन दे सकते हैं. परीक्षाफल एवं क्राॅसलिस्ट संबंधित विद्यालय के प्रधान को उपलब्ध करा दिया जायेगा. परीक्षार्थी अपने विद्यालय प्रधान से संपर्क कर पूर्ण विवरण एवं जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
मध्यमा परीक्षा 2020 की पंजीयन सह परीक्षावेदन (आरसीइ) प्रपत्र पांच नवंबर से वितरण किया जायेगा एवं परीक्षा फॉर्म नवंबर-2019 के अंतिम सप्ताह तक जमा किया जायेगा. बोर्ड के सचिव अनिल कुमार, परीक्षा नियंत्रक बिरेंद्र कुमार सिंह व अन्य बोर्ड के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement