Advertisement
मसौढ़ी : कररिया में किशोरी की हत्या के तीन दिन बाद भी पुलिस पेसोपेश में
मसौढ़ी : स्थानीय थाना के कररिया गांव में मंगलवार की रात एक 15 वर्षीया किशोरी के साथ घटित घटना के तीन दिनों बाद भी पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पायी है. घटना के अगले दिन इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अभी तक किसी को जेल भी नहीं भेज […]
मसौढ़ी : स्थानीय थाना के कररिया गांव में मंगलवार की रात एक 15 वर्षीया किशोरी के साथ घटित घटना के तीन दिनों बाद भी पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पायी है. घटना के अगले दिन इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अभी तक किसी को जेल भी नहीं भेज पायी है.
नाम न छापने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि गिरफ्तार अंजनी को पटना स्थित न्यायालय भेज दिया गया है .मामला पॉक्सो एक्ट का है इस वजह से उसे पटना भेज दिया गया है .जब इस संबंध में थानाध्यक्ष से जानकारी लेने की कोशिश की गयी तो उन्होंने वरीय अधिकारी से बात करने को कहा.
मृतक के परिजनों समेत आम लोगों के बीच वरीय पुलिस अधीक्षक का घटना के अगले दिन दिया गया बयान की चर्चा जोरों पर है . इसमें उन्होंने घटना के अगले दिन कहा था कि पुलिस वैज्ञानिक तरीके से जांच करते हुए चार आरोपितों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है.
घटना का उद्धभेदन भी कर लिया गया है. बताया था कि गिरफ्तार चारों आरोपितों ने अपना गुनाह कबूल लिया है .इस बीच गुरुवार को एसडीपीओ सोनू कुमार राय ने बताया कि इस मामले मे अभी तक के अनुसंधान मे गिरफ्तार अंजनी कुमार ही मात्र दोषी पाया गया है , जिसे जेल भेजा जायेगा.
शेष गिरफ्तार तीन अन्य आरोपितों को पुलिस छोड़ देगी .इधर इसकी जानकारी जब किशोरी के परिजनों को हुआ तो उन्होंने शव को पोस्टमार्टम हाउस में ही छोड़ एसएसपी कार्यालय पहुंच हंगामा खड़ा कर दिया था .पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस विधि विज्ञान की टीम के द्वारा दिये जाने वाली रिपोर्ट का इंतजार कर रही है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement