पटना : डेंगू पीड़ितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब तक इस मौसम में डेंगू मरीजों का आंकड़ा आधिकारिक तौर पर 800 के पास पहुंच गयी है. शनिवार को जहां एक दिन में सर्वाधिक 85 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, वहीं शुक्रवार को भी 67 मरीज डेंगू से प्रभावित मिले थे.
रविवार होने के कारण पीएमसीएच के वायरोलॉजी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट अब दुर्गापूजा की छुट्टी के बाद मिलेगी लेकिन इस बीच अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में जहां तीन मरीजों का दाखिला हुआ है, वहीं प्राइवेट अस्पतालों में भी डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ी है.
आंकड़ों को देखें तो जिन जिलों के मरीज ज्यादा मिले हैं. उसमें पटना, गया, सीवान, सारण, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, कटिहार, नवादा और नालंदा आदि जिले शामिल हैं. इसके साथ ही चिकुनगुनिया और जेई मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. पीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में 30 बेड का डेंगू वार्ड है, जिसमें कुल 29 मरीज भर्ती हैं.
लोगों में प्लेटलेट्स को लेकर कम जानकारी भी है, जबतक 20 हजार प्लेटलेट्स न हो जाये तबतक शरीर को उसकी जरूरत नहीं होती है. इधर बिहार रेडक्रॉस सोसायटी में भी दशहरा के कारण कम प्लेटलेट्स बनाया जा रहा है. यहां 400 रुपये की फीस में प्लेटलेट्स दिया जाता है. अध्यक्ष डॉ विनय बहादुर सिन्हा ने बताया कि दशहरा में छुट्टी रहेगी, इस कारण कम प्लेटलेट्स बनाया गया है.