पटना : सीबीएसइ 2020 बोर्ड परीक्षा को लेकर 10वीं और 12वीं के लिए मॉडल प्रश्न पत्र हाल में जारी किया है. जारी प्रश्न पत्र में मैथ और अंग्रेजी सब्जेक्ट में 100 अंक के बजाय 2020 बोर्ड परीक्षा में 80 अंक के सवाल पूछे जायेंगे. मॉडल प्रश्न पत्र के अनुसार 12वीं के मैथ के साथ अन्य विषयों में भी बदलाव किया है. अब तक मैथ के साथ कई अन्य विषयों के पेपर 100 अंकों के होते थे. लेकिन 2020 बोर्ड एग्जाम में मैथ की परीक्षा 80 अंकों की होगी. छात्रों को 20 अंकों के लिए स्कूल में प्रोजेक्ट सबमिट करना होगा.
Advertisement
सीबीएसइ में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 80 अंकों के पूछे जायेंगे गणित के प्रश्न, 20 अंकों का होगा प्रैक्टिकल
पटना : सीबीएसइ 2020 बोर्ड परीक्षा को लेकर 10वीं और 12वीं के लिए मॉडल प्रश्न पत्र हाल में जारी किया है. जारी प्रश्न पत्र में मैथ और अंग्रेजी सब्जेक्ट में 100 अंक के बजाय 2020 बोर्ड परीक्षा में 80 अंक के सवाल पूछे जायेंगे. मॉडल प्रश्न पत्र के अनुसार 12वीं के मैथ के साथ अन्य […]
मैथ के विशेषज्ञ मनोज कुमार कहते हैं कि स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल परीक्षा भी मैथ में देनी होगी. स्टूडेंट्स को टॉपिक के बारे में पूछा जायेगा. जैसे कैलकुलस का प्रयोग फिजिक्स में कैसे होता है? वेलोसिटी कैसे निकलेगा? क्षेत्रफल कैसे? टेढ़ी-मेढ़ी जमीन का एरिया कैसे निकलेगा? इस तरह के अनेक सवाल प्रैक्टिकल में पूछे जायेंगे. वैसे 80 अंक के सवाल को हल करने के लिए समय तीन घंटे ही रहेंगे.
पेपर में चार सेक्शन हैं. सेक्शन ए में 20 सवाल एक-एक अंक के पूछे जायेंगे. यह 20 नंबर के ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे. सेक्शन बी में दो-दो अंकों के छह सवाल पूछे जायेंगे. सेक्शन सी में चार अंकों के छह सवाल पूछे जायेंगे.
सेक्शन डी में छह-छह अंकों के 4 सवाल पूछे जायेंगे. 2019 बोर्ड परीक्षा में मैथ के सवाल में 25 सवाल पूछे गये थे. अब 2020 में 16 सवाल डिस्क्रिप्टिव के पूछे जायेंगे. सीबीएसइ द्वारा हाल में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र स्टूडेंट्स देख सकते हैं. बोर्ड ने मॉडल आंसर भी जारी किया है.
कई विषय में 20 अंकों के ऑब्जेक्टिव सवाल
इस बार मैथ के साथ अंग्रेजी में भी प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित होगी. अब स्टूडेंट्स को 100 मार्क्स के स्थान पर 80 मार्क्स के प्रश्न ही पूछे जायेंगे. 20 अंक का प्रैक्टिकल एग्जाम होगा. इसके साथ लैंग्वेज, पॉलिटिकल साइंस और लीगल स्टडीज जैसे विषयों में भी प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित होगी. इसके साथ ही 12वीं में सभी सब्जेक्ट में ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या काफी बढ़ी दी है.
अब चार-पांच ऑब्जेक्टिव के स्थान पर 20-20 अंक के ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जायेंगे. नये पैटर्न के अनुसार डिस्क्रिप्टिव सवाल को कम कर दिया है. इसके साथ अलग-अलग विषयों में 20 अंक का ऑब्जेक्टिव और 20 अंक का प्रैक्टिकल कई साइंस और आर्ट्स विषय में पूछे जायेंगे.
10वीं में बेसिक मैथ में शामिल होंगे कई स्टूडेंट्स
विशेषज्ञों ने बताया कि 10वीं बोर्ड परीक्षा में भी इस बार बदलाव हुए हैं. 10वीं बोर्ड में दो गणित (पहला बेसिक और दूसरा स्टैंडर्ड गणित) की परीक्षा होगी. वैसे स्टूडेंट्स जो एलिमेंट्री मैथ की जानकारी रखना चाहते हैं वह बेसिक मैथ परीक्षा में बैठेंगे.
10वीं में बेसिक मैथ की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स 11वीं में मैथ नहीं पढ़ पायेंगे. बेसिक उनके लिए है जो आगे गणित नहीं पढ़ना चाहते हैं. 12वीं में गणित पढ़ने वाले स्टूडेंट्स स्टैंडर्ड मैथ की परीक्षा देंगे. पटना के कई स्कूलों में काफी बच्चों ने बेसिक मैथ देने की इच्छा जतायी है.
नये सिस्टम से रिजल्ट पर पड़ेगा सकता है असर
विशेषज्ञ बताते हैं कि एग्जाम पैटर्न में बदलाव से रिजल्ट पर काफी असर पड़ सकता है. अभी तक 80 प्रतिशत प्रश्न थ्योरी बेस्ड पूछे जाते थे. मार्किंग स्कीम के तहत कुछ न कुछ अंक मिल जाते थे. लेकिन ऑब्जेक्टिव की संख्या बढ़ने से 100 में 100 मार्क्स मिलना काफी मुश्किल हो सकता है.
2020 बोर्ड परीक्षा में कई विषयों में 60 मार्क्स के डिस्क्रिप्टिव और 40 मार्क्स के प्रैक्टिकल व ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जायेंगे. अब प्रैक्टिकल में भी पूरे मार्क्स मिलना मुश्किल हो सकता है. 2019 में केमिस्ट्री की परीक्षा में 27 प्रश्न पूछे थे. 2020 में 37 प्रश्न पूछे जायेंगे. अब सभी सब्जेक्ट में स्टूडेंट्स को ज्यादा टॉपिक कवर करना पड़ेगा.
एक नजर महत्वपूर्ण बदलाव पर
मैथेमैटिक्स, लैंग्वेज, पॉलिटिकल साइंस और लीगल स्टडीज जैसे सब्जेक्ट में प्रैक्टिकल परीक्षा शामिल है. इसके तहत ऑब्जेक्टिव सवालों की संख्या बढ़ा दी गयी है. प्रैक्टिकल पहले भी होते थे, लेकिन अब इन्हें सभी विषयों में अनिवार्य कर दिया गया है.
बेसिक मैथ वाले कंपार्टमेंटल परीक्षा देकर आगे मैथ की कर सकते हैं पढ़ाई
सीबीएसइ सिटी को-ऑर्डिनेटर राजीव सिन्हा ने कहा कि 2020 बोर्ड परीक्षा में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा. 10वीं में मैथ के पेपर को आसान कर दिया गया है. जो बच्चे मैथ में कमजोर हैं वह बेसिक मैथ की परीक्षा देंगे और जो आगे मैथ की पढ़ाई करना चाहते हैं वह स्टैंडर्ड मैथ की परीक्षा देंगे.
वहीं जो बच्चे बेसिक मैथ में अच्छे नंबर से पास करेंगे और बाद में उन्हें लगता है कि आगे मैथ लेकर पढ़ाई करूंगा तो उन्हें सीबीएसइ की कंपार्टमेंटल परीक्षा मैथ स्टैंडर्ड की देनी होगी. तभी आगे मैथ की पढ़ाई कर पायेंगे. वहीं 12वीं में मैथ को 80 और 20 में बांट दिया है. इस बार 20 नंबर का इंटर्नल असिस्टमेंट स्कूल ही करेगा. 12वीं बोर्ड परीक्षा में मैथ में अब 80 अंक के सवाल पूछे जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement