31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : स्नातक में नामांकन को खुलेगा पोर्टल

स्नातक में नामांकन का दिया गया आखिरी मौका पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक में करीब आधी सीटें खाली रहने से विवि प्रशासन व छात्र काफी परेशान हैं. यही वजह है कि विवि प्रशासन एक बार फिर स्नातक नामांकन के लिए पोर्टल को शनिवार से खोलेगा. इसकी अधिसूचना विवि के द्वारा जारी कर दी गयी […]

स्नातक में नामांकन का दिया गया आखिरी मौका
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक में करीब आधी सीटें खाली रहने से विवि प्रशासन व छात्र काफी परेशान हैं. यही वजह है कि विवि प्रशासन एक बार फिर स्नातक नामांकन के लिए पोर्टल को शनिवार से खोलेगा. इसकी अधिसूचना विवि के द्वारा जारी कर दी गयी है.
स्नातक रेगुलर बीए, बीएससी, बीकाॅम सत्र 2019-22 में नामांकन लेने वाले अभ्यर्थी जिन्होंने आॅनलाइन बीए, बीएससी, बीकाॅम में से किसी एक संकाय में प्रथम वर्ष में नामांकन के लिए आॅनलाइन आवेदन किया था, लेकिन किन्हीं कारणों से उनका नामांकन नहीं हो सका है, वे आवेदन कर सकते हैं. पोर्टल 12 अक्तूबर तक अंतिम रूप से काउंसेलिंग के लिए खुला रहेगा.
पूर्व में दिये गये च्वाइस हो जायेंगे डिलीट : पूर्व में प्रतिभागी के द्वारा जो भी च्वाइस दिये गये थे, वे अब सब डिलीट हो जायेंगे.विश्वविद्यालय इन्हीं बच्चों से जिन्होंने आॅनलाइन आवेदन किया था, से अब फ्रेश च्वायस की मांग कर रहा है ताकि फिर से एक मेरिट लिस्ट बनायी जाये और सीटों की उपलब्धता के आधार पर छठी काउंसेलिंग शुरू की जाये. दूसरी कि विद्यार्थियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे अधिक से अधिक च्वायस की संख्या दें. 10 में से कम से कम पांच संबद्ध महाविद्यालयों (एफिलिएटेड काॅलेज) का च्वायस दें, ताकि उनका नामांकन मेधा के आधार पर सुनिश्चित किया जा सके.
विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों के इस च्वाॅइस फिलिंग के बाद तीन मेधा सूची प्रकाशित करेगा, इसमें स्लाइड अप करने की सुविधा नहीं दी गयी है. एक बात और महत्वपूर्ण है कि वैसे विद्यार्थी जो इस काउंसेलिंग के बाद एलाॅटेड काॅलेज में अगर नामांकन नहीं लेते हैं, तब वैसे विद्यार्थियों के लिए आने वाली काउंसेलिंग में विश्वविद्यालय प्रशासन विचार नहीं करेगा.
पटना : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने सेंट्रल एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीइटी) 2019 का आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तिथि जारी कर दी है. सुधार करने की प्रक्रिया चार से 10 अक्तूबर तक होगा. ऐप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन लिंक भी सीबीएसइ ने अपने वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया है. सीटीइटी फॉर्म भरने में गड़बड़ी करने वाले उम्मीदवार ctet.nic.in पर जा कर अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.
आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की अंतिम तिथि 10 अक्तूबर है. 10 अक्तूबर के बाद किये गये सुधार मान्य नहीं होगा. सीटेट की परीक्षा 8 दिसंबर को आयोजित होगा. पहला पेपर सुबह 9.30 से 12 बजे होगा और दूसरा पेपर 2.30 बजे से 4.30 बजे शाम तक होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें