पटना : जलजमाव के सातवें दिन कंकड़बाग के अधिकतर इलाकों से तो बारिश का पानी निकल गया, लेकिन राजेंद्र नगर, कदमकुआं, लोहानीपुर व पाटलिपुत्र कॉलोनी में अब भी परेशानी कम नहीं हुई है. इन इलाकों से पानी निकलने की रफ्तार बहुत ही धीमी है. कंकड़बाग का पानी लौट कर बाइपास के दक्षिणी इलाकों में परेशानी बढ़ा रहा है.
नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सह पीआरओ सुशील मिश्रा ने दावा किया कि संप हाउस के साथ ही 75 से अधिक विभिन्न क्षमता के डीजल व इलेक्ट्रिक पंप से पानी निकाला जा रहा है. शनिवार तक 90 प्रतिशत हिस्सों से पानी निकाल लिया जायेगा. गुरुवार को भी जिला प्रशासन, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम ने अलग-अलग इलाकों में रेस्क्यू के साथ ही राहत वितरण अभियान चलाया.
