पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को नामांकन करेंगे. बाढ़ से राहत और बचाव कार्यों में पटना में उनकी व्यस्तता के कारण उनके प्रतिनिधि उनका नामांकन पत्र दिल्ली स्थित जदयू के राष्ट्रीय चुनाव पदाधिकारी अनिल हेगड़े को सौंप देंगे. नामांकन पत्रों की जांच पांच अक्तूबर को होगी. वहीं, नाम वापसी छह अक्तूबर तक हो सकेगी.
Advertisement
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नीतीश आज करेंगे नामांकन
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को नामांकन करेंगे. बाढ़ से राहत और बचाव कार्यों में पटना में उनकी व्यस्तता के कारण उनके प्रतिनिधि उनका नामांकन पत्र दिल्ली स्थित जदयू के राष्ट्रीय चुनाव पदाधिकारी अनिल हेगड़े को सौंप देंगे. नामांकन पत्रों की जांच पांच अक्तूबर को होगी. वहीं, […]
राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में यदि जरूरत पड़ी तो मतदान 13 अक्तूबर को होगा. वहीं, चुनाव के रिजल्ट की घोषणा भी 13 अक्तूबर को ही हो जायेगी. राजगीर में आयोजित 19 और 20 अक्तूबर को राष्ट्रीय परिषद के खुला अधिवेशन में विधिवत राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी. इस समय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार हैं. वे दूसरी बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे.सूत्रों का कहना है कि जदयू संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन का पर्चा दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में पहुंचना आवश्यक है.
प्रत्येक तीन साल पर जदयू संगठन चुनाव कराया जाता है. इसके पहले सदस्यता अभियान चलाया जाता है. 2019-22 तक के लिए बिहार में जदयू के संगठन चुनाव के दौरान कुल 51 में से नये 46 जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी गयी. पांच जिलों में चुनाव की प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बशिष्ठ नारायण सिंह निर्विरोध चुने गये हैं. इसी तरह अन्य राज्यों में भी संगठन का चुनाव हुआ है. अब अंतिम प्रक्रिया के लिए जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement