28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलखंड पर बाढ़ का पानी , आज भी रद्द रहेंगी 16 ट्रेनें

पटना : गुरुवार की शाम पटना-गया रेलखंड के पुनपुन-परसा बाजार और बिहारशरीफ-वेना रेलखंड पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने की वजह से दोनों रेलखंडों पर रेल परिचालन ठप हो गया है. इससे रेलवे प्रशासन ने गुरुवार की शाम पटना-गया-पटना, दानापुर-राजगीर-दानापुर व राजगीर-बख्तियारपुर सहित आठ पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया. इसके साथ ही रांची से […]

पटना : गुरुवार की शाम पटना-गया रेलखंड के पुनपुन-परसा बाजार और बिहारशरीफ-वेना रेलखंड पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने की वजह से दोनों रेलखंडों पर रेल परिचालन ठप हो गया है. इससे रेलवे प्रशासन ने गुरुवार की शाम पटना-गया-पटना, दानापुर-राजगीर-दानापुर व राजगीर-बख्तियारपुर सहित आठ पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया.
इसके साथ ही रांची से खुली 12366 रांची-पटना जनशताब्दी मोकामा के रास्ते, 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस आरा, सासाराम के रास्ते, 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस पटना-किऊल-झाझा के रास्ते, 13330 पटना-धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस पटना-किऊल-झाझा के रास्ते और 12392 दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस पटना, फतुहा-दनियावां-बिहारशरीफ के रास्ते चलाने का निर्णय लिया गया है.
वहीं, ट्रेन संख्या 63256 गया-पटना, 63257 पटना-गया, 63258 गया-पटना, 63259 पटना-गया, 63260 पटना-गया, 53231 राजगीर-दानापुर, 53221 राजगीर-बख्तियारपुर, 63340 दानापुर-राजगीर आदि पैसेंजर शामिल है. वहीं, शुक्रवार को भी इन दोनों रेलखंड के 16 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है.
ये ट्रेनें रद्द
  • ट्रेन संख्या 63243/ 63249/ 63251/ 63257 पटना-गया मेमू
  • ट्रेन संख्या 13234 दानापुर-राजगीर इंटरसिटी
  • ट्रेन संख्या 53232 दानापुर-तिलैया पैसेंजर
  • ट्रेन संख्या 53224/ 53223/ 53222 बख्तियारपुर-राजगीर-बख्तियारपुर पैसेंजर
  • ट्रेन संख्या 53626/53629 गया-किऊल-गया पैसेंजर
  • ट्रेन संख्या 53630 गया-किऊल पैसेंजर
  • ट्रेन संख्या 53226/53225 बख्तियारपुर-गया-बख्तियारपुर पैसेंजर
  • शनिवार को ट्रेन संख्या 53627 किऊल-गया पैसेंजर
शनिवार को ट्रेन संख्या 63241 पटना-गया पैसेंजर बदला मार्ग
  • ट्रेन संख्या 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस किऊल, गया के रास्ते
  • ट्रेन संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोसी एक्सप्रेस बरौनी किऊल, झाझा प्रधानखूंटा, राजाबेरा के रास्ते
  • ट्रेन संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस राजाबेरा, प्रधानखूंटा, झाझा, रामपुर डुमरा, बरौनी के रास्ते
  • ट्रेन संख्या 13244 भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस सासाराम, आरा, के रास्ते
  • ट्रेन संख्या 12391 राजगीर-दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस बिहारशरीफ, दनियावां, फतुहा के रास्ते शॉर्ट टर्मिनेशन
शुक्रवार को गया से खुलने वाली ट्रेन संख्या 63242/ 63244/63250/63254/63258 गया-पटना मेमू पुनपुन तक और यही से ट्रेन संख्या 63245/ 63247/63253/63255/63259 पटना-गया मेमू बन कर रवाना होगी. शुक्रवार को राजगीर से खुलने वाली 53044 राजगीर-हावड़ा पैसेंजर बख्तियारपुर से रवाना होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें