पटना : थानों में लंबित पड़े केसों की फाइल लंबे समय तक दबा कर रखने वाले अनुसंधान पदाधिकारियों (आइओ) के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गयी है. पटना की एसएसपी गरिमा मलिक ने ऐसे मामलों की समीक्षा करते हुए 16 आइओ के खिलाफ दीघा थाने में एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है.
Advertisement
केस ट्रांसफर नहीं करने वाले 16 आइओ के खिलाफ एफआइआर
पटना : थानों में लंबित पड़े केसों की फाइल लंबे समय तक दबा कर रखने वाले अनुसंधान पदाधिकारियों (आइओ) के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गयी है. पटना की एसएसपी गरिमा मलिक ने ऐसे मामलों की समीक्षा करते हुए 16 आइओ के खिलाफ दीघा थाने में एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है. एसएसपी के आदेश […]
एसएसपी के आदेश पर गुरुवार की दोपहर में संबंधित पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. इसमें एसआइ व एएसआइ स्तर के पुलिस अधिकारी शामिल हैं. अब उनके खिलाफ निलंबन से लेकर विभागीय कार्रवाई चलेगी.
रुकेगा वेतन : एसएसपी ने पेंडिंग पड़े केसों की गहन समीक्षा की. जांच में पाया गया कि पेंडिंग पड़े केस के संबंधित आइओ का ट्रांसफर अलग-अलग जिलों के थानों में कर दिया गया है. लेकिन, वर्षों बाद भी उन्होंने अपना चार्ज दूसरे आइओ को नहीं दिया.
नतीजा केस का निबटारा होने के बजाय और पेडिंग हो गया. इसको देखते हुए दोषी आइओ के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी. जानकारों की मानें, तो उनके निलंबन के साथ ही विभागीय कार्रवाई चलाने व वेतन रोकने की अनुशंसा भेजी गयी है.
50 अन्य पर एफआइआर संभव : इन्हें 15 दिनों में पुराने लंबित केसों का चार्ज अधिकारियों को सौंपने का आदेश दिया गया था. पर चार्ज नहीं दिया गया. ऐसे में केसों को पेंडिंग रखकर उलझाने के मामले में कार्रवाई की गयी है. 50 अन्य पुलिसकर्मियों पर भी एफआइआर हो सकती है.
इनके खिलाफ दर्ज की गयी एफआइआर : देव कांत वर्मा, राजू कुमार, राम सुरेश राय, गोपाल सिंह, नीरज कुमार, ओपी मिश्रा, पीएन पासवान, शमीम अहमद, नरोत्तम कुमार, मुन्ना कुमार वर्मा, राजू कुमार, मोहन प्रसाद सिंह, कुमार झा,
गुलशन कुमार.
क्या कहती हैं एसएसपी
संबंधित 16 आइओ ने अपना चार्ज नहीं दिया. केस पेंडिंग हो गया और पीड़ित पक्ष को न्याय मिलने में लेटलतीफी होने लगी. दीघा थाने में एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया गया. बाकी थानों की भी लिस्ट बनायी गयी है, जहां कार्रवाई की जायेगी.
गरिमा मलिक, एसएसपी, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement