दानापुर : सांसद रामकृपाल यादव गुरुवार को नगर पर्षद क्षेत्र में जलजमाव इलाके का जायजा लिया. श्री यादव ने बेली रोड के गोला रोड, रूपसपुर नहर किनारे बसे कॉलोनी, बालाजी नगर, लेख नगर समेत आदि इलाकों में जलजमाव का जायजा लिया. लोगों को आश्वासन दिया कि युद्ध स्तर पर प्रशासन द्वारा जल निकासी की जा रही है. श्री यादव ने रूपसपुर नहर पर बंद पड़े गेट को जेसीबी से मिट्टी को हटाया गया. इससे जल निकासी शुरू हो गयी.
श्री यादव ने एसडीओ तरणजोत सिंह, सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता, बीडीओ देवेंद्र कुमार व कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार से कॉलोनियों में जलनिकासी के लिए दिशा निर्देश दिया. इनके साथ भाजपा नेता भाई सनोज यादव, अजीत यादव, सतीश पासवान, गुड्डू सिंह, संजय, बबलू समेत आदि कार्यकर्ता शामिल थे.
नवपदस्थापित एसडीओ तरणजोत सिंह ने भी जलजमाव क्षेत्र का जायजा लिया. श्री सिंह ने बालाजी नगर, लेखा नगर, गोला रोड, रूपसपुर नहर रोड समेत आदि जलजमाव क्षेत्र का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को जल-निकासी के लिए दिशा-निर्देश भी दिये. साथ ही उन्होंने पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को युद्ध स्तर पर जल-निकासी के लिए कार्य करने को कहा. जलजमाव से निजात दिलाने को लेकर कई आदेश दिये.
सात नौकाओं का किया गया परिचालन
दानापुर. पिछले छह दिनों से जलजमाव में फंसे लोगों के लिए आवागमन के लिए अब प्रशासन की नींद टूटी है. गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से पूर्वी गोला रोड, घुड़ दौड़, महावीर कॉलोनी में छह नौका का परिचालन किया गया है. नगर पर्षद की मुख्य पार्षद डाॅ अनु कुमारी ने पूर्वी गोला रोड के महावीर कॉलोनी में जलजमाव में फंसे लोगों के आवागमन के लिए एक नौका का परिचालन किया गया है.
डाॅ अनु ने बताया कि भारी बारिश के कारण जलजमाव की समस्या हो गयी है. पूरा नगर प्रशासन लोगों के साथ होकर इस समस्या को दूर करने में लगा है. लोगों के आवागमन के लिए नौका दी गयी है. साथ ही ट्रैक्टर भी दिया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन द्वारा जल-जमाव में फंसे लोगों के आवागमन के लिए आधा दर्जन नौका का व्यवस्था करायी गयी.
