पटना:बिहार की राजधानीपटना के जलजमाव वाले इलाके में छठे दिन गुरुवार को भी 9 बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मी राहत व बचाव ऑपेरशन में मुस्तैदी से जुटे रहे. पटना के बहुत इलाके जलजमाव की समस्या से मुक्त हो चुके है. हालांकि, राजेंद्र नगर तथा अन्य कुछ इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है. एनडीआरएफ के बचावकर्मी सिविल प्रशासन के सहयोग से प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री खासकर- पानी, दूध, ब्रेड, बिस्कुट, मोस्क्विटो कॉइल आदि पहुंचाने में भी जुटी हुई है. साथ ही, पानी घटने के साथ मच्छर के प्रकोप से बचने के लिए एनडीआरएफ रेस्क्यू बोट से फोगिंग मशीन भी जलजमाव वाले इलाकों में चलाया जा रहा है.
कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कुल 6 टीमें के लगभग 250 बचावकर्मियों ने 36 रेस्क्यू बोटों के साथ राज्य व पटना जिला प्रशासन के साथ कुशल समन्वय स्थापित करके पानी में फंसे लगभग 11 हजार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. इनमें मरीज, गर्भवती महिलाएं, वृद्ध, बच्चे तथा महिलाएं भी शमिल है. एनडीआरएफ की दो मेडिकल टीमें भी पटना में घूम-घूमकर जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सहायता प्रदान कर रही है.