पटना : बारिश खत्म होने के तीसरे दिन बुधवार को राजधानी के कुछ हिस्सों से पानी निकाला गया. लेकिन, अब भी दर्जनों इलाकों में जलजमाव की भयंकर समस्या बनी हुई है. खासकर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजेंद्र नगर का पूरा इलाका, पूर्वी-पश्चिमी लोहानीपुर, आर्य कुमार रोड, दिनकर गोलंबर से प्रेमचंद रंगशाला जाने वाली सड़क, मैकडेवल गोलंबर, बाजार समिति, संदलपुर, नंद नगर कॉलोनी, रामपुर, महावीर कॉलोनी, कंकड़बाग के ऑटो स्टैंड, डिफेंस कॉलोनी, भोजपुर कॉलोनी, अशोक नगर, आरएमएस कॉलोनी, हनुमान नगर, मलाही पकड़ी, योगीपुर, हाउसिंग कॉलोनी, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी आदि मुहल्ले पानी में डूबे हैं.
Advertisement
पानी निकलने में अभी और लगेंगे तीन से चार दिन
पटना : बारिश खत्म होने के तीसरे दिन बुधवार को राजधानी के कुछ हिस्सों से पानी निकाला गया. लेकिन, अब भी दर्जनों इलाकों में जलजमाव की भयंकर समस्या बनी हुई है. खासकर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजेंद्र नगर का पूरा इलाका, पूर्वी-पश्चिमी लोहानीपुर, आर्य कुमार रोड, दिनकर गोलंबर से प्रेमचंद रंगशाला जाने वाली सड़क, […]
इन मुहल्लों में रहने वाले लोगों को भोजन, पानी, दूध, दवाइयां जैसी जरूरत का सामान मिलना मुश्किल है. हालांकि, विभागीय स्तर पर पानी निकालने की कोशिश की जा रही है. लेकिन, निगम अधिकारियों की मानें तो राजेंद्र नगर व कंकड़बाग इलाके से शत प्रतिशत पानी निकालने में तीन से चार दिन और लगेंगे.
कंकड़बाग इलाके में अब भी डेढ़ से दो फुट तक है जलजमाव
इन इलाकों से निकाला गया पानी
राजधानी के पॉश इलाका एसके पुरी में मंगलवार की सुबह से लेकर पूरे रात फ्लड डी-वाटरिंग मशीन से पानी निकाला गया. नाला रोड, कंकड़बाग के जय प्रभा हॉस्पिटल रोड, ऑटो स्टैंड जाने वाली आधी सड़क, केंद्रीय विद्यालय की ओर जाने वाली सड़क से पानी निकला है.
वहीं, कंकड़बाग व राजेंद्र नगर इलाके में जल स्तर घटा है. पानी निकासी को लेकर सैदपुर, योगीपुर, पहाड़ी, रामपुर आदि संप हाउसों के पास अतिरिक्त फ्लड डी-वाटरिंग मशीन व हेवी क्षमता के डीजल पंप लगाये गये हैं. बाहर से मंगवाये गये पंप का बुधवार की शाम तक इंस्टॉलेशन का काम चल ही रहा था. संभावना है कि रात से अतिरिक्त पंप काम करना शुरू कर दें.
आधा-अधूरा हो रहा चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव
बुधवार की सुबह तक राजधानी के एसके पुरी, बसावन पार्क, मीठापुर बी-एरिया, चांदपुर बेला, गर्दनीबाग का कुछ हिस्सा, कंकड़बाग कॉलोनी मोड़, कॉलोनी मोड़ से साई मंदिर तक, जय प्रभा हॉस्पिटल रोड, राजेंद्र नगर पुल गोलंबर से केंद्रीय विद्यालय जाने वाली सड़क, गोलंबर से मलाही पकड़ी जाने वाली सड़क, लोहिया नगर के कुछ इलाके, पीसी कॉलोनी के कुछ इलाके, कदमकुआं मेन रोड, नाला रोड, बिड़ला मंदिर रोड, दरियापुर आदि इलाकों से पानी निकाल लिया गया. निगम की ओर से आधा-अधूरा चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव हो रहा है. एसके पुरी इलाका, चिरैयाटांड़ के आसपास ही छिड़काव कर छोड़ दिया गया है.
दावा : पूरी क्षमता से चलाये जा रहे संप हाउस
पटना. बारिश खत्म होने के तीसरे दिन बुधवार को राजधानी के कुछ हिस्सों से पानी निकाला गया. लेकिन, अब भी पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग का पूरा इलाका सहित दर्जनों इलाकों में जलजमाव की भयंकर समस्या बनी हुई है.
इन इलाकों से पानी निकालने को लेकर गोसाइ टोला, दिनकर गोलंबर, सैदपुर, रामपुर, योगीपुर, एनबीसीसी, जीरो प्वाइंट, धनकी मोड़, पहाड़पुर संप हाउस 24 घंटे पूरी क्षमता के अनुरूप चलाये जा रहे है. वहीं, विभिन्न क्षमता के 55 से अधिक डीजल पंप और पांच फ्लड डी-वाटरिंग मशीन लगाये गये है. निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ साथ 21 प्रतिनियुक्त पर बुलाये गये अधिकारियों को जगह-जगह तैनात किया गया है.
आज से ब्लीचिंग का छिड़काव
नगर आयुक्त के निर्देश पर 20-20 कर्मियों की 20 टीम बनायी गयी है. एक टीम में एक अधिकारी भी रहेंगे. इस टीम को उन मुहल्लों के भ्रमण करने की जिम्मेदारी दी गयी है जहां से पानी निकल गया है. उन इलाकों में पूरी साफ-सफाई के साथ साथ चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव सुनिश्चित करेंगे.
सभी संप हाउस पूरी क्षमता से चल रहे हैं. इससे तेजी से पानी निकाला जा रहा है. निगम अधिकारी दिन-रात पानी निकालने में लगे है. वहीं, 21 प्रतिनियुक्त अधिकारी भी जगह-जगह तैनात है. पुनपुन का जल स्तर सामान्य रहा व बारिश नहीं हुई, तो दो से तीन दिनों में पानी निकाल लेंगे. वहीं, न्यू बाइपास के दक्षिणी इलाकों से पानी निकालने में थोड़ा समय लगेगा.
सुशील मिश्रा, कार्यपालक पदाधिकारी सह पीआरओ, नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement