Advertisement
पटना : सुरक्षित पुरास्थलों पर बनेगी छोटी फिल्म
पटना : राज्य के पुरास्थलों की जानकारी नये सत्र से सरकारी स्कूल के छात्रों को डॉक्यूमेंट्री फिल्मों से दी जायेगी. कला संस्कृति एवं युवा विभाग इसके लिये तैयारी कर चुका है. पटना, गया, नालंदा, राजगीर, जहानाबाद, सारण जैसे जिलों में विभाग ने एक टीम भेजी थी, जिसके बाद फिल्म बनाने का निर्णय लिया गया है. […]
पटना : राज्य के पुरास्थलों की जानकारी नये सत्र से सरकारी स्कूल के छात्रों को डॉक्यूमेंट्री फिल्मों से दी जायेगी. कला संस्कृति एवं युवा विभाग इसके लिये तैयारी कर चुका है. पटना, गया, नालंदा, राजगीर, जहानाबाद, सारण जैसे जिलों में विभाग ने एक टीम भेजी थी, जिसके बाद फिल्म बनाने का निर्णय लिया गया है.
यह फिल्म पटना के वैसी धरोहरों से बनायी जायेगी, जिनको बच्चे किताब में भी पढ़ेंगे. विभाग ने कोशिश की है कि धरोहर, संस्कृति और अपनी सभ्यता पर छोटी फिल्में बनायी जाये और इसको लेकर इस माह में ही विभागीय स्तर पर बैठक आयोजित होगी.
विभाग की वेबसाइट पर भी रहेंगी फिल्में, हर वक्त होगा बदलाव : कला संस्कृति व युवा विभाग के वेबसाइट पर फिल्म और खुदाई के दौरान की दुर्लभ तस्वीरें भी डाली जायेंगी. खुदाई में मिलने वाले पुरातत्वों को भी अपलोड करके उसकी जानकारी दी जायेगी, जिसे लोग आराम से पढ़ पायेंगे. वेबसाइट पर हर जानकारी हिंदी व अंग्रेजी में होगी.
वहीं, समय-समय पर अपलोड फिल्म और फोटो को बदला जायेगा, ताकि वेबसाइट से भी बच्चों के साथ बड़ों को बिहार की नयी-नयी जानकारियां मिलती रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement