Advertisement
पटना : शार्ट सर्किट से जब नाला रोड पेट्रोल पंप में लगा भीषण आग, हुए दो धमाके
पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड (दिनकर गोलंबर) के पास संचालित राजेंद्र नगर सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप पर मंगलवार शाम दो धमाकों के साथ भीषण आगलगी ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. पंप के स्टोरेज टैंक में लीकेज के बीच शाॅर्ट सर्किट से लगे इस आग के चलते दो घंटे तक अफरा-तफरी […]
पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड (दिनकर गोलंबर) के पास संचालित राजेंद्र नगर सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप पर मंगलवार शाम दो धमाकों के साथ भीषण आगलगी ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. पंप के स्टोरेज टैंक में लीकेज के बीच शाॅर्ट सर्किट से लगे इस आग के चलते दो घंटे तक अफरा-तफरी मची रही .
इस अगलगी में पेट्रोल पंप पर खड़े तीन छोटे तेल टैंकर व एक ऑटो जल कर खाक हो गया. हालांकि किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया है.
आसपास के लोगों ने बताया कि पिछले चार दिनों से टैंक में लीकेज था. इससे पेट्रोल नीचे से बाहर आ रहा था. पंप के ऊपर से जा रहे बिजली के तार में शार्ट-सर्किट से चिंगारी लीकेज वाले प्वाइंट पर जा पड़ी. नतीजा आग लगा, जिसने बाद में विस्फोट का रूप धारण कर लिया. मौके पर मौजूद लोगों की माने तो पेट्रोल में पानी आने की शिकायत कई बार वाहन चालकों ने की थी, लेकिन पेट्रोल पंप के मालिकों ने ध्यान नहीं दिया.
पेट्रोल पंप आवासीय इलाके में स्थित होने के कारण लोग भयभीत हो कर अपनी दुकानें और घर छोड़ कर भाग खड़े हुए. सबसे अधिक परेशानी बगल में अमरुदी गली के लोगों को हुई. इलाके के 50 से अधिक लोग घर छोड़ भाग खड़े हुए. वहीं दमकल से आग बुझाने की कोशिश भी नाकाम होती नजर आयी. पंप से गुजरने वाले रास्ते को सील कर दिया और बिजली काट दी गयी. तीन घंटे तक दिनकर गोलंबर इलाके के आसपास अफरा-तफरी का माहौल रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement