पटना : बिहार में बारिश के कारण मार्ग परिवर्तित कर चलायी जा रही ट्रेनों का अब पटना जंक्शन होकर अपने निर्धारित मार्ग से परिचालन बहाल कर दिया गया है. मालूम हो कि राजधानी पटना समेत आसपास के जिलों में भारी बारिश से जलजमाव होने के कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर किउल से गया होते हुए परिचालन कराया जा रहा था. अब निर्धारित मार्ग पटना होते ट्रेनों का परिचालन बहाल कर दिया गया है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी. इधर, जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर रेलवे ट्रैक तक बाढ़ का पानी पहुंचने के बाद जायजा लेने के लिए मालदा की डीआरएम तनु चंद्रा जमालपुर पहुंची. जायजा लेने के बाद करीब 60 घंटों से बंद पड़े परिचालन को पटना रूट से बहाल कर दिया गया.
इन ट्रेनों का पटना होकर शुरू हुआ परिचालन
12369 हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस
12336 लोकमान्य तिलक-भागलपुर एक्सप्रेस
14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस
13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस
14055 डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल
22948 भागलपुर-सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस
14056 दिल्ली डिब्रुगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल
13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस
12368 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस