Advertisement
पटना : केवल नाम का हेल्पलाइन नंबर, फोन स्विच ऑफ
पूरे दिन नंबर बंद होने की शिकायत आम लोगों से भी मिलती रही पटना : बारिश और घरों में घुसे पानी से बचाव के लिए, राहत सामाग्री या किसी प्रकार की मदद मांगने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन रविवार को काम नहीं आया. हालात यह थी सभी नोडल पदाधिकारी फोन पर […]
पूरे दिन नंबर बंद होने की शिकायत आम लोगों से भी मिलती रही
पटना : बारिश और घरों में घुसे पानी से बचाव के लिए, राहत सामाग्री या किसी प्रकार की मदद मांगने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन रविवार को काम नहीं आया. हालात यह थी सभी नोडल पदाधिकारी फोन पर अपडेट नहीं थे. किसी का स्विच ऑफ तो किसी का व्यस्त.
कोई नेटवर्क एरिया से बाहर था. जलभारव की इस विकट परिस्थिति में जब प्रभात खबर ने नोडल पदाधिकारियों का रियल्टी चेक किया तो सभी फेल पाये गये. हालांकि, फील्ड में एसडीआरएफ की टीम को लोगों को घरों से बाहर निकालते देखा गया, लेकिन नोडल पदाधिकारी एक्टिव नहीं दिखे. लोग इस मुश्किल में मदद मांगते रहे. किसी की बात नहीं पहुंची तो किसी को मदद नहीं मिली. दावा प्रशासन का वही है जो हर आपदा की स्थिति में रहती है. लेकिन जमीन पर कुछ नहीं दिखा.
ये नोडल पदाधिकारी रियल्टी चेक में हुए फेल :
राजेंद्र नगर में अपर समाहर्ता व नोडल पदाधिकारी राजीव श्रीवास्तव को शाम को 6.08 बजे फोन लगाया गया था, लेकिन उनका नंबर बंद था.
पत्रकार नगर में अपर समाहर्ता व नोडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार को शाम के 6.11 बजे फोन किया गया, लेकिन प्रभात खबर के रियल्टी चेक में यह फेल रहे. इनका फोन बंद बता रहा है.
कंकड़बाग में नोडल पदाधिकारी कपिलेश्वर मंडल का फोन स्विच ऑफ रहा. 6.13 बजे इन्हें फोन किया गया लेकिन फोन बंद रहा.
श्रीकृष्णापुरी में बीआरडीएमओ निदेशक को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है लेकिन इनका भी नंबर 6.19 बजे बंद था.
कदमकुआं में वरीय उप समाहर्ता व नोडल पदाधिकारी कुमारिल को फोन किया गया, इन्हें 6.22 बजे फोन किया गया था. बंद मिला.
एसडीओ राजीव रोशन का नंबर 6.25 बजे व्यस्त था. लेकिन इन्होंने कॉल बैक नहीं किया.
व्हाट्सएप ग्रुप पर डीएम से पटना की पब्लिक लगाती रही गुहार
मलाही पकड़ी-पीसी कॉलोनी, कंकड़बाग अनुराधा कुमारी. ये परिवार पिछले दो दिनों से अपने घर में कैद हैं. घर में पानी लगा हुआ है. दो छोटे बच्चे हैं, इनको गांव जाना है. इस परिवार ने प्रशासन से मदद मांगा .
राजेंद्र नगर रोड नंबर-6-सी विद्या हरिप्रिया अपार्टमेंट में संतोष सिंह का परिवार फंसा रहा.
कंकड़बाग कॉलोनी में फ्लैट संख्या-285 में अमित उपाध्याय का परिवार फंसा हुआ है.राजेंद्र नगर में डिप्टी सीएम सुशील मोदी के आवास के सामने कुमार भवन में मीरा प्रसाद का परिवार फंसा रहा.
डॉ आरएन झा अपने परिवार के साथ राजेंद्र नगर रोड नंबर-8 में फंसे रहे. घर में छह फुट पानी भरा हुआ है. राहुल, संजीव नाम के युवक भी राजेंद्र नगर में फंसे रहे.
कंकड़बाग में रूबन डायगोनेस्टिक के सामने विद्यापुरी पी-16 में रिटायर्ड प्रोफेसर मदन मोहन सिंह फंसे थे.
राजेंद्र नगर आंबेडकर छात्रावास के सामने डॉक्टर नंदलाल पासवान का परिवार फंसा रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement