13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जलजमाव प्रभावित क्षेत्रों से निकाले गये 25 हजार लोग

पटना : घरों में बारिश का पानी घुसने के बाद जिला प्रशासन की तरफ से बचाव कार्य किया जा रहा है. रविवार को डीएम कुमार रवि ने कई जगहों का दौरा किया. शहरी क्षेत्र के निचले हिस्सों में उत्पन्न आपदा की स्थिति के कारण बचाव एवं राहत कार्य किया गया. डीएम ने कहा कि लगातार […]

पटना : घरों में बारिश का पानी घुसने के बाद जिला प्रशासन की तरफ से बचाव कार्य किया जा रहा है. रविवार को डीएम कुमार रवि ने कई जगहों का दौरा किया. शहरी क्षेत्र के निचले हिस्सों में उत्पन्न आपदा की स्थिति के कारण बचाव एवं राहत कार्य किया गया.
डीएम ने कहा कि लगातार हो रही बारिश से राजेन्द्रनगर, कंकड़बाग, हनुमान नगर, पटना सिटी, एनएमसीएच एवं जक्कनपुर इत्यादि जगहों पर अत्याधिक जल जमाव होने से आपदा की स्थिति है. यहां पर हर तरह का बचाव कार्य चल रहा है.
डीएम ने माना कि विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने से शुद्ध पेयजल तथा शुद्ध भोजन की उपलब्धता में भी कठिनाई उत्पन्न हो रही है. जल जमाव वाले क्षेत्र में चार से छह फीट पानी जमा रहने के कारण आवागमन भी प्रभावित हो गया है.
छह सेक्टरों में बांट कर चला रहे राहत कार्य : प्रशासन ने बचाव कार्य के लिए पटना शहर को छह सेक्टर में बांट दिया है. इनमें राजेन्द्र नगर लेन स्थित महाराजा प्रताप भवन, पटना सिटी, हनुमान नगर जगनपुरा दुर्गा मंदिर के पास निर्मित किसान भवन (धर्मशाला), कंकड़बाग निगम अंचल कार्यालय व पाटलिपुत्र निगम अंचल कार्यालय शामिल हैं. आपदा प्रभावित चिह्नित परिवारों को ससमय फूड पैकेट/शुद्ध पेयजल वितरण कराया गया है.
चूड़ा, चना, फूड पैकेट दूध, मोमबत्ती, माचिस कराया गया उपलब्ध : डीएम ने बताया कि अभी तक 1700 सूखा राहत/फूड पैकेट वितरण किया जा चुका है. फूड पैकेट में 2.5 (ढाई) किलोग्राम चूड़ा, 01 किलोग्राम चना, 500 ग्राम गुड़, 200 ग्राम दूध पाउडर, 02 पीस मोमबत्ती एवं 02 पीस दिया सलायी वितरण किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि 2000 फूड पैकेट तैयार कर समय निर्धारित मानकों के साथ प्रभावित परिवार को चि्ह्तित करते हुए फूड पैकेट तैयार करने का निर्देश अपर समाहर्ता, आपूर्ति को दिया गया है. फूड पैकेट, स्वच्छ पेयजल व पक्के भोजन सामग्री का वितरण करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ व सीओ पटना सदर को दिया गया है.
एनडीआरएफ की टीम ने इनका किया रेस्क्यू
डीएम ने बताया कि एनडीआरएफ व एसडीआरएफ ने राजेंद्र नगर के 11/बी. रोड नंबर 8 डॉ निर्मला राय के सामने से मोम्महद काजमी, राजकिशोर पथ कदमकुआं, शारदा गर्ल्स हॉस्टल से सौम्या सिन्हा व राजेंद्र नगर रोड नंबर तीन से पीके चटर्जी सहित हजारों परिवारों/लोगों का रेस्क्यू किया. इनको राहत सामाग्री दी गयी. अभी तक 26,512 पानी का पाउच आपदा पीड़ितों को मुहैया कराया गया है. दिनकर गोलंबर स्थित महाराणा प्रताप भवन में कॉम्युनिटी किचेन चलाया जा रहा है.
एसके मेमोरियल हॉल में तैयार किये जा रहे हैं फूड पैकेट
डीएम ने अपर जिला दंडाधिकारी आपूर्ति को निर्देश दिया कि श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के परिसर में फूड पैकैटिंग ससमय तैयार कर लें. फूड पैकेटिंग करने पर पूर्ण सफाई व सही माप गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखें. सिविल सर्जन, पटना के द्वारा प्रत्येक राहत सेक्टर में एंबुलेंस की व्यवस्था, चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, नर्स व जीवन रक्षक दवाओं के साथ प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्राथमिक इलाज के बाद आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, गार्डिनर रोड हॉस्पिटल व गुरु गोविंद चिकित्सालय में मुफ्त इलाज के लिए भेजा जा रहा है.
33 बोट व 75 ट्रैक्टर लगाये गये राहत कार्य में
बाढ़ राहत कार्य में एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के 33 बोट के साथ 75 ट्रैक्टर व वाहनों का उपयोग किया जा रहा है. इस समय 10-10 बोट कंकड़बाग व बाइपास इलाके में चलाये जा रहे हैं. अभी तक एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के द्वारा विभिन्न इलाकों के 25,000 प्रभावित लोगों को रेस्क्यू किया गया है. पाटलिपुत्र, जगनपुरा, कॉलेज ऑफ कॉमर्स सहित चार केंद्रों पर मुफ्त लिट्टी केंद्र चलाया जा रहा है.
छह केंद्रों पर मुफ्त सब्जी व दूध वितरण किया जा रहा है. डीएम कुमार रवि व वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक जलजमाव से उत्पन्न आपदा प्रभावित क्षेत्राें का लगातार भ्रमण किया. सभी संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निगम को निर्देश दिया कि संप हाउस बंद न हो. उन्होंने अपर जिला दंडाधिकारी आपदा प्रबंधन को निर्देश दिया कि दिन-रात बचाव व राहत कार्यों को जारी रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें