Advertisement
पटना : संप चलाने में हो रही कोताही, ड्रेनेज लाइन ध्वस्त
शनिवार की रात बिजली के अभाव में अशोक नगर जीरो प्वाइंट का संप हाउस नहीं चला पटना : निगम क्षेत्र से बारिश के पानी निकासी को लेकर 38 संप हाउस हैं, जिसका संचालन बुडको की ओर से की जा रही है. लेकिन, सभी संप हाउस 24 घंटे नहीं चल रहे हैं. कभी बिजली के अभाव […]
शनिवार की रात बिजली के अभाव में अशोक नगर जीरो प्वाइंट का संप हाउस नहीं चला
पटना : निगम क्षेत्र से बारिश के पानी निकासी को लेकर 38 संप हाउस हैं, जिसका संचालन बुडको की ओर से की जा रही है. लेकिन, सभी संप हाउस 24 घंटे नहीं चल रहे हैं.
कभी बिजली के अभाव में, तो कभी डीजल व छोटे-छोटे पार्ट्स के अभाव में घंटों बंद कर दिया जा रहा है. अधिकारी सूत्रों ने बताया कि शनिवार की रात बिजली के अभाव में अशोक नगर जीरो प्वाइंट का संप हाउस नहीं चला. इससे अशोक नगर, डिफेंस कॉलोनी, ऑटो स्टैंड, कॉलोनी मोड़ रोड, चांदमारी रोड, पोस्टल पार्क आदि इलाके का जल स्तर घटने के बदले बढ़ गया.
ड्रेनेज लाइन ध्वस्त होने से बढ़ गयी है समस्या : बुडको की ओर से निगम क्षेत्र में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सीवरेज नेटवर्क निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस निर्माण कार्य के दौरान दर्जनों मुहल्ले के ड्रेनेज-सीवरेज लाइन ध्वस्त कर दिया गया. इससे पानी निकलना और मुश्किल हो गया है.
फ्लड डी-वाटरिंग मशीन भी नहीं आया काम
निगम प्रशासन ने लोगों को जलजमाव की समस्या से तत्काल राहत पहुंचाने को लेकर फ्लड डी-वाटरिंग मशीन की खरीदारी की. लेकिन, यह मशीन भी जलजमाव की समस्या से लोगों को निजात नहीं दे सकी.
जलजमाव की भयावहता को देखते हुए निगम प्रशासन ने नूतन राजधानी अंचल के एसकेपुरी व बांकीपुर अंचल के सैदपुर के समीप मशीन लगाया गया है. वहीं, कंकड़बाग के मशीन रखा हुआ है. मशीन की बेहतर प्रबंधन के अभाव में निगमकर्मियों को चलाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी रही है. जलजमाव की समस्या से लोगों को राहत नहीं पहुंच रहा है.
ओवरफ्लो हो रहे कई बड़े नाले
निगम क्षेत्र के कई बड़े व महत्वपूर्ण नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं. इससे संप हाउस के माध्यम से नाले में पानी जा रहा है और उल्टा होकर मुहल्ले में लौट जा रहा है. यह स्थिति बाकरगंज, सैदपुर, राजीव नगर व बादशाही पइन आदि नाले की भी हैं. संदलपुर नहर ओवरफ्लो होने से राजेंद्र नगर, नंद नगर कॉलोनी, संदलपुर, बाजार समिति रोड, महावीर कॉलोनी, पंचवटी नगर, वाचस्पति नगर आदि मुहल्लों का जलजमाव है.
स्थिति यह है कि पूरे राजेंद्र नगर इलाके में पांच से छह फुट पानी सड़कों पर जमा है. इसमें ग्राउंड फ्लोर में पानी घुसा है और कार बाइक डूबे है.
बारिश की वजह से नहीं निकल रहा पानीनगर आयुक्त अमित कुमार पांडेय रविवार की सुबह कंकड़बाग अशोक नगर जीरो प्वाइंट, योगीपुर, पहाड़ी, सैदपुर, अंटा घाट, बांस घाट आदि संप हाउसों का निरीक्षण किया.
वहीं, नगर आयुक्त एसकेपुरी पहुंचे और पानी निकालने को लेकर चार घंटों तक अधिकारियों के साथ मंथन किया. इसके बावजूद पानीनहीं निकला. पटना सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी व पीआरओ सुशील मिश्रा ने बताया कि संप के माध्यम से पानी निकाले जा रहे है. लेकिन, लगातार हो रही बारिश में पानी निकाला मुश्किल हो गया है. बारिश खत्म होने के बाद तेजी से पानी निकाल लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement