21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : एसटीइटी के लिए तीन अक्तूबर तक भरें फॉर्म

दो विषयों के लिए निर्धारित योग्यता में हुआ विस्तार पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित किये जाने वाले माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2019 में फॉर्म भरने का एक मौका और है. एसटीइटी 2019 में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 30 सितंबर से तीन अक्तूबर तक विस्तारित की गयी […]

दो विषयों के लिए निर्धारित योग्यता में हुआ विस्तार
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित किये जाने वाले माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2019 में फॉर्म भरने का एक मौका और है. एसटीइटी 2019 में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 30 सितंबर से तीन अक्तूबर तक विस्तारित की गयी है.
इसके साथ एसटीइटी में दो विषयों के लिए निर्धारित योग्यता में कुछ विषय को जोड़ा भी गया है. पेपर-1 (वर्ग 9 एवं 10) एवं पेपर-2 (वर्ग 11 एवं 12) के दो विषयों पेपर-1 में गणित विषय एवं पेपर-2 में रसायन शास्त्र विषय इसमें शामिल है. इस संबंध में समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पहले ही कहा था कि एसटीइटी के लिए पेपर-2 (वर्ग 11 एवं 12) में रसायन शास्त्र विषय के शिक्षक के लिए बायोकेमिस्ट्री से स्नातकोत्तर योग्यताधारी अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. पूर्व में पेपर-2 (वर्ग 11 एवं 12) के रसायन शास्त्र विषय के लिए योग्यता रसायन शास्त्र विषय में स्नातकोत्तर एवं बीएड निर्धारित था.
गणित विषय के शिक्षक के पद के लिए स्नातक स्तर पर गणित के अतिरिक्त भौतिकी, रसायन शास्त्र, इलेक्ट्रॉनिक, कंप्यूटर विज्ञान/सांख्यिकी में सिर्फ किसी दो विषय का अध्ययन सहायक विषय या प्रतिष्ठा विषय के रूप में होना आवश्यक है. इसके अनुसार बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ बीएड योग्यताधारी और बीसीए के साथ बीएड योग्यताधारी अभ्यर्थी उक्त निर्धारित मानक के अनुरूप एसटीइटी 2019 के पेपर-1 में गणित विषय के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें